अपडेटेड 11 August 2025 at 13:41 IST

Lucknow: पानी-पानी हुई विधानसभा, गेट नंबर 7 पर भारी जलभराव; मानसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे सांसदों को रही भारी परेशानी-Video

यूपी विधानसभा परिसर में एक बार फिर बारिश का पानी भर गया। विधानसभा के गेट नंबर 7 पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे मानसून सत्र में हिस्सा लेने आने वाले विधायक और सांसद को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Follow :  
×

Share


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने विधानसभा परिसर को भी जलमग्न कर दिया है।बरसात का पानी विधानसभा परिसर में भर गया है। यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से ही शुरू हुआ है, ऐसे में मॉनसूत्र सत्र में हिस्‍सा लेने आने वाले सांसदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रह है।

 

सुबह से लखनऊ में भारी बारिश के चलते यूपी विधानसभा पानी-पानी हो गई। विधानसभा के गेट नंबर 7 पर भारी जलभराव हो गया है। बारिश का पानी विधानसभा परिसर तक पहुंच गया है। मानसून सत्र में हिस्सा लेने आने वाले विधायकों और उनके सहायक को विधानसभा में आने में भारी दिक्कत हो रही है।

विधानसभा के गेट नंबर सात पर भरा पानी

जलभराव के कारण कई विधायकों की गाड़ियां पानी में ही खड़ी है। बता दें कि पिछली बार भी मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के एक-एक कक्ष में पानी भर गया था। विधानसभा के गेट नंबर सात पर इतना पानी भरा था कि मुख्‍यमंत्री की फ्लीट को गेट नंबर 1 से बाहर निकाला गया था। इस बार तो सत्र के पहले ही दिन विधानसभा पानी-पानी हो गई।

पिछले साल भी विधानसभा परिसर में भरा था बारिश का पानी

विधानसभा में जल निकासी के लिए अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं, जिसके चलते बारिश के मौसम में यह समस्या बार-बार सामने आ रही है। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव देखने को मिल रहा है। हजरतगंज हो या गोमती नगर, सभी जगहों पर तेज बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो दिलाई, मगर जलभराव की समस्या से आम से लेकर खास सभी परेशान रहे। 

आज से विधानसभा का मॉनसून सत्र

बता दें कि सोमवार से शुरू हुए यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 16 अगस्त चलेगा जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे। ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विजन डॉक्यूमेंट पर 24 घंटे की नॉन-स्टॉप चर्चा होगी। यह चर्चा 13 अगस्त की सुबह 11 बजे से 14 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक चलेगी। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की हिरासत में राहुल, प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी नेता

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 13:41 IST