अपडेटेड 13 October 2024 at 10:49 IST

UP: मनवर नदी में प्रतिमा मूर्ति विसर्जन करने गए दो युवक डूबे, तलाश जारी

UP: गोंडा के मनवर नदी में प्रतिमा मूर्ति विसर्जन करने गए दो युवक डूब गए जिनकी तलाश फिलहाल जारी है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

UP: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान तीन युवक मनवर नदी में डूब गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो अन्य लापता हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

छपिया के थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की बाढ़ इकाई के जवान मौके पर मौजूद हैं और लापता हुए दोनों युवकों की तलाश जारी है।

मनकापुर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) यशवंत राव ने देर रात बताया था कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत मनवर नदी के पिपरही घाट पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए गहरे पानी में चले जाने से तीन युवक डूबने लगे थे।

एसडीएम ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को सकुशल बचा लिया, लेकिन महुली खोरी निवासी सत्यम विश्वकर्मा (22) और मंजीत गुप्ता (18) का पता नहीं चल सका।

पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह एवं छपिया के थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। दोनों युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि रात हो जाने के कारण बचाव अभियान में परेशानी हुई, हालांकि रविवार सुबह फिर से युवकों की तलाश शुरू कर दी गयी है।

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली में खराब श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता, न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 October 2024 at 10:49 IST