अपडेटेड 7 October 2024 at 11:51 IST

UP: हरदोई की गंगा नदी में डूबी दो मासूम बच्चियों की मौत, शव बरामद

UP: हरदोई स्थित गंगा नदी में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद उनके शव को बरामद कर लिया गया है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/representative

UP: उत्तर प्रदेश में हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र के छिबरामऊ स्थित राजघाट पर गंगा नदी में पूजन सामग्री विसर्जित करने गयीं दो बच्चियां डूब गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सांडी थाने के मतनी की रहने वाली दिव्यांशी (छह) और शिवंकी (आठ) अन्य लड़कियों के साथ नवरात्रि की पूजन सामग्री विसर्जित करने रविवार को राजघाट गई थीं लेकिन इसी दौरान वे फिसल जाने के कारण नदी में डूब गईं।

उसने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से छह घंटे बाद शव बरामद किए जा सके और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चियों के पिता मजदूर हैं और हरियाणा में काम करते हैं ।

ये भी पढ़ें: UP News: देवरिया में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 7 October 2024 at 11:51 IST