अपडेटेड 14 September 2025 at 13:55 IST
अब लड़की जैसा एहसास...प्रयागराज में UPSC छात्र ने काट लिया प्राइवेट पार्ट; मर्द होने पर घुटता था दम, बोला- पछतावा नहीं
प्रयागराज में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र ने अपना प्राईवेट पार्ट काट डाला।
प्रयागराज में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुद को लड़की बनाने के चक्कर में उठाया बड़ा कदम। उसने खुद को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया और उसके बाद में सर्जिकल ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काट कर हटा दिया। जब एनेस्थेसिया का असर खत्म हुआ तो दर्द से वो तड़पने लगा। उसके बाद उसने मकान मालिक को सारी बात बताई। मकान मालिक ने फौरन उसे एसआरएन अस्पताल में एडमिट करवाया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अमेठी जिले का रहने वाला एक यूपीएससी का छात्र जिसकी उम्र करीब 22 साल है अपने घर का एकलौता चिराग है। वो प्रयागराज में पढ़ाई के सिलसिले में काफी सालों से रह रहा था। युवक का कहना है कि बचपन से ही उसके अंदर लड़की वाली फिलिंग आती थी। उसका कहना है मुझे लड़कियों में किसी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं है। मैं जेंडर बदल कर शुकून से जीना चाहता था, इसलिए काटा प्राइवेट पार्ट।
सोशल मीडिया पर मिले डॉक्टर ने दी सलाह
युवक ने बताया कि वह लड़की बनने के तरीकों के बारे में कई सालों से सर्च कर रहा था। उसी दौरान सोशल मीडिया के सहारे वह कटरा के एक डॉक्टर से बातचीत की, जिसके सलाह पर उसने मेडिकल स्टोर से एनेस्थीसिया का इंजेक्शन और ब्लेड खरीद कर रख लिया। उसके बाद उसने खुद को सुन्न कर प्राइवेट पार्ट काट डाला। उसने छिपाने की काफी कोशिश की लेकिन बहुत ज्यादा खून निकलने और दर्द के कारण जब हालत बिगड़ने लगी तो उसने मकान मालिक को सारी बात बताई। जिसके बाद एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों का क्या कहना है
एसआरएन अस्पताल के प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि छात्र को जेंडर आइडेंटिटी डिसऑर्डर (जेंडर डिस्फोरिया) है। उसने खुद से प्राइवेट पार्ट काट लिया था क्योंकि उसे लगता था कि वह लड़की है। डॉक्टरों के मुताबिक, अब उसका इलाज चल रहा है।
इसे भी पढे़ं- Maharastra: प्रेमिका के घर के बाहर डिप्टी सरपंच ने गोली मार कर की खुदकुशी, आरोपी नर्तकी गिरफ्तार
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 13:55 IST