अपडेटेड 14 September 2025 at 08:31 IST
'एक बेटा पैदा करने वाली हिंदू औरतें नागिन, दो-दो रुपए में बिकेंगी...', यति नरसिंहानंद के बयान पर बवाल तय, मुस्लिमों पर कही ये बात
गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद होना तय है।
- भारत
- 3 min read

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद होना तय है। यति ने हिन्दुओं की घटती आबादी के लिए महिलाओं को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा एक बेटा पैदा करने वाली मां असल में उस नागिन के जैसी है जो खुद ही अपने बच्चे को खा जाती है।
उन्होंने हिन्दुओं के घटते हुए जनसंख्या अनुपात और छोटे होते परिवारों को वर्तमान समय की हिन्दुओं की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए समस्त हिन्दू समाज और महिलाओं से अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने का आह्वान किया। यति नरसिंहानंद ने मुजफ्फरनगर जिले के गांधी नगर श्यामा श्याम मंदिर में सनातन धर्म और सभी हिन्दू परिवारों की रक्षा, सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश और भक्तगणों की सात्विक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए किए जा गए मां बगलामुखी महायज्ञ के दूसरे दिन यह बातें कहीं।
यति ने कहा कि अगर हमें अपने परिवार, अपनी नारियों सहित अपना अस्तित्व बचाना है तो हिन्दुओं को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने पड़ेंगे। अगर हिन्दुओं ने ऐसा नहीं किया तो कोई भगवान अवतार लेकर हिन्दुओं को बचा नहीं पाएंगे। अतः अब हिन्दुओं को अपनी जनसंख्या बढ़ाने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसके लिए सनातन धर्मियों का धनी समाज विशेष रूप से योजना बनाए और संपूर्ण समाज को इसके लिए प्रेरित करे।|
‘परिवार को बड़ा करो वरना दो-दो रुपये में बिकोगी’
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा, “परिवार को बड़ा करो वरना दो-दो रुपये में बिकोगी”। यति नरसिंहानंद इतने पर ही नहीं रुके। एक विवादित टिप्पणी में कहा, “एक बेटे का पागलपन छोड़ो कम से कम दो तीन बेटे और एक बेटी होनी चाहिए।” यति ने मुसलमानों के बारे में भी आपत्तिजनक और डराने वाली भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि “ये (मुसलमान) एक दिन आपको मारकर घरों पर कब्जा करेंगे, बहन-बेटियों को मंडियों में बेचेंगे, बलात्कार करेंगे”। यति नरसिंहानंद की ये टिप्पणियां समुदायों के बीच बढ़ती संवेदनशीलता को और भड़का सकती हैं।
'एक बेटा होने से अच्छा ना हो'
Advertisement
यति नरसिंहानंद ने कहा- हमारे धर्म और वेद कहते हैं कि एक बेटे के होने से तो बेटे का ना होना अच्छा है। और वेद का कोई वाक्य कभी झूठा नहीं होता। उन्होंने यज्ञ में मौजूद लोगों से कहा कि अगर आपमें से कोई एक बेटा करता है, तो उससे अच्छा है वो उसे भी ना करे। आप एक बात समझिए वो मां जो केवल एक बेटे को जन्म देती है वो अपनी मौज-मस्ती के लिए करती है, लेकिन उसके विनाश का कारण वही मां बनेगी।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 08:31 IST