अपडेटेड 8 April 2025 at 19:08 IST
UP: शरीर पर गुदवाया आशिक का नाम, पति को दी खुली धमकी- मेरठ में 15 टुकड़े हुए तुम्हारे करूंगी 30; पति ने लगाई SP बचाने की गुहार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद से आए दिन ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पत्नी अपने पति को मारकर ड्रम में बंद करने की धमकी दे रही है।
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद से आए दिन ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पत्नी अपने पति को मारकर ड्रम में बंद करने की धमकी दे रही है। ऐसा ही एक मामला बांदा जिले से आया है, जिसमें पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है। पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी का नाम अपने शरीर में गुदवाए हुए हैं और साथ ही धमकी देती है कि मेरठ कांड में जितने टुकड़े हुए थे उससे दुगने टुकड़े मैं तुम्हारे कर दूंगी। लिहाजा आज पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक से जान बचाने की गुहार लगाई है।
मामला बांदा जनपद के गिरवा थाना अंतर्गत जरर गांव का है। यहां जगबंदन पाठक ने आज पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर जान बचाने की गुहार लगाई है। जगबंदन पाठक ने बताया कि उसकी शादी को करीब 12 साल बीत चुके हैं। उसके दो बेटी और एक बेटा है। पिछले तीन सालों से उसकी पत्नी का औरैया जनपद के मोनू सिंह नाम के युवक से अवैध संबंध चल रहा है। 6 महीने पहले उसका प्रेमी जब रात के समय घर में घुसा था तब मुझको जानकारी हुई, शोर मचाने पर गांव वाले इकट्ठा हुए और प्रेमी को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पत्नी देती है 30 टुकड़े करने की धमकी
जगबंदन पाठक बताते हैं कि उसकी पत्नी और प्रेमी की आशिकी का किस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ। जगबंदन ने बताया कि उसकी पत्नी अब उसके ऊपर जमीन जायदाद बेचकर रुपया लाने का दबाव बना रही है। ताकि वह अपने आशिक को खर्चा पानी के लिए रुपया भेज सके। ऐसा न करने पर पत्नी सुनीता द्वारा मेरठ कांड की तरह शरीर के टुकड़े करके ड्रम में भरने की धमकी दी जा रही है। पत्नी को आशिकी का इस कदर भूत सवार है कि वह अपने प्रेमी का नाम अपने शरीर पर कई जगह गोदवाए हुए हैं।
पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
पीड़ित जगबंदन ने इसके पहले थाने में शिकायत की थी। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर आज उसने पुलिस अधीक्षक से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच की बात कही है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 19:08 IST