अपडेटेड 7 December 2025 at 08:23 IST

UP: ढाई साल के मासूम के गले में फंसी टॉफी, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम, सैफे की मौत से सदमे में पूरा गांव

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक छोटी सी टॉफी ने ढाई साल के बच्चे की जान ले ली। टॉफी उसके गले में फंस गई थी जिसके बाद उसने जान गंवा दी।

Follow :  
×

Share


boy dies after toffee gets stuck in his throat | Image: Representative image, Freepik

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र के गांव चक गोवर्धन में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छोटी सी टॉफी ने ढाई साल के बच्चे की जान ले ली। टॉफी उसके गले में फंस गई थी जिसके बाद उसने जान गंवा दी। 

इस हादसे से परिवार में मातम का माहौल है। सामने आई जानकारी की माने तो, ये दर्दनाक हादसा गांव चक गोवर्धन निवासी शमशाद अहमद के ढाई साल के बेटे सैफे के साथ हुआ है। 

गले में टॉफी फंसने से ढाई साल के मासूम की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिजनों ने इस पूरी घटना की जानकारी दी है। ये घटना शनिवार की बताई जा रही है जब सैफे करीब तीन बजे घर में खेलते हुए टॉफी खा रहा था। उसी दौरान, अचानक से टॉफी बच्चे के गले में फंस गई जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। खबरों की माने तो, टॉफी गले में फंसने की वजह से उसका दम घुटने लगा था और वो बेहोश हो गया था।

बच्चे सैफे की तबीयत बिगड़ने के बाद उसके परिवारवालों ने तुरंत उसे सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया। हालांकि, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद, सैफे के परिजन उसे धामपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए थे लेकिन वहां भी डॉक्टर ने यही जवाब दिया। 

सांस की नली में टॉफी फंसने से मौत

इस बीच, सीएचसी नहटौर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष आर्य ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि सैफे की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। उन्हें लगता है कि सांस की नली में टॉफी फंसने से उसकी जान चली गई है। इस घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। सैफे का परिवार कुछ समय पहले ही गोहावार से आकर चक गोवर्धन में रहने लगा था। 

ये भी पढ़ेंः गोवा के फेमस नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्‍ट, 23 लोगों की दर्दनाक मौत; CM सावंत ने दिए जांच के आदेश

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 08:23 IST