अपडेटेड 3 October 2025 at 22:51 IST
UP: 1 लाख के इनामी बदमाश मेहताब को मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया ढेर, दारोगा और सिपाही भी घायल; सरकारी .38 बोर की रिवाल्वर बरामद
Muzaffarnagar Mehtab encounter: मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश मेहताब को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मेहताब पर एक लाख का इनाम भी था। वहीं, मुजफ्फरनगर में हुए इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है।
Muzaffarnagar Mehtab encounter: उत्तर प्रदेश की पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वालों को सबक सीखा रही है। यूपी की पुलिस सीएम योगी की अपराध पर जीरो टालरेंस की नीति का तत्परता से पालन करने की भी बात कह रही है। इस बीच यूपी के मुजफ्फरनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है।
जी हां, मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश मेहताब को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मेहताब पर एक लाख का इनाम भी था। वहीं, मुजफ्फरनगर में हुए इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों (एक दारोगा और एक सिपाही) के घायल होने की भी सूचना है। मेहताब पर 20 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे।
सरकारी .38 बोर की रिवाल्वर बरामद
यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश मेहताब को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर स्थल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक बाइक जमीन पर गिरी हुई दिख रही है। मिली जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस को मेहताब की कई दिनों से तलाश थी। इस पर लूट समेत करीब 20 मामलों में प्राथमिकी दर्ज थी।
मिली जानकारी के अनुसार, मेहताब कई दिनों से पुलिस की नजरों से भाग रहा था। इस पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था। मुठभेड़ के बाद पुलिस को मेहताब के पास से कई चीजें मिली हैं। इसमें सरकारी .38 बोर की रिवाल्वर और 9 MM की पिस्तौल भी शामिल है। बदमाश के पास से लूट गए सोने और चांदी के सामान भी मिले हैं।
दारोगा ललित कसाना और सिपाही अलीम घायल
मुजफ्फरनगर में बदमाश मेहताब के साथ एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया गया कि बदमाश की ओर से फायरिंग की गई। इस एनकाउंटर में गोली लगने से यूपी पुलिस के एक दारोगा और सिपाही भी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, दारोगा का नाम ललित कसाना है। वहीं, सिपाही का नाम अलीम है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 22:28 IST