अपडेटेड 4 June 2025 at 20:30 IST
UP: एक बच्चे की मां ने पति को छोड़ बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी... प्यार पाने के लिए धर्म परिवर्तन कर सायमीन से बनी श्रुति और फिर...
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली सायमीन ने अपने प्यार को पाने के लिए पति और बच्चे को छोड़ दिया और प्रेमी संग हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। साथ ही सनातन धर्म भी अपना लिया।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम लड़की ने अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी से शादी रचा ली। इतना ही नहीं उसने प्रेमी से शादी करने के लिए अपना धर्म भी बदल लिया और हिंदू रीति-रिवाज से बॉयफ्रेंड सात फेरे ले लिए। दोनों ने बुलंदशहर में शादी रचाई जो पिछले चार साल से एक-दूसरे को प्यार करते थे।
मिली जानकरी के अनुसार, लड़का और लड़की दोनों चार सालों से एक-दूसरे को प्यार करते थे, जिसकी जानकारी लड़की के घरवालों को लग गई, जिसके बाद घर वालों ने लड़की की शादी जबरदस्ती दूसरी जगह मुस्लिम लड़के साथ करा दी। सायमीन की शादी दिल्ली के पहने वाले सैफ नाम के लड़के से हुई जिसके बाद उनका एक बच्चा भी हुआ। इतना सब होने के बाद भी सायमीन अपने पहले प्यार को नहीं भुला सकती और पति और बच्चे को छोड़कर प्रेमी के पास आ गई।
रुपेंद्र से शादी कर सायमीन ने बदला धर्म
रुपेंद्र से पास वापस आकर सायमीन ने धर्म परिवर्तन कर लिया और सायमीन से श्रुति बनकर खुर्जा के आर्य समाज मंदिर में प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली। इसके साथ ही सायमीन ने सनातन धर्म अपना लिया।
शादी के बाद सायमीन से बन गई श्रुति
प्रेमी रुपेंद्र से शादी के साथ ही सायमीन ने अपना नाम भी बदल लिया है। सायमीन अब श्रुति बन गई हैं। उसने बताया कि जिस शख्स के साख मेरे घरवालों ने मेरा निकाह कराया था, वो मेरे साथ बहुत मारपीट करता था। इसलिए मैंने उससे अलग होने का फैसला किया और रुपेंद्र के साथ ही जीवन जीना चाहती हूं। रुपेंद्र ने कहा कि सायमीन से शादी के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 20:29 IST