अपडेटेड 18 April 2025 at 21:00 IST
UP: मुजफ्फरनगर में 3 बच्चों की मां भांजे के साथ हुई रफूचक्कर, पति को दी खुली धमकी- पीछा किया तो नीले ड्रम वाला कांड...
पति ने SSP से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और मोनू के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। SSP कार्यालय में शिकायत दर्ज कर ली गई है और
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक परेशान पति अपनी पत्नी की तलाश में सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय जा पहुंचा। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने ही भांजे मोनू के साथ प्रेम संबंधों के चलते पति को नीले ड्रम में काटकर डालने की धमकी देकर घर से फरार हो गई है। पीड़ित पति ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से लापता है, और वह उसे हर जगह तलाश चुका है लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसने संदेह जताया कि उसकी पत्नी का भांजे मोनू के साथ अवैध संबंध था और दोनों पहले से ही इस साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पति ने SSP से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और मोनू के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। SSP कार्यालय में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। अब देखना यह होगा कि जांच में क्या सच सामने आता है और क्या वाकई यह मामला प्रेम प्रसंग का है या इसके पीछे कोई और राज छिपा है।
मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। यहां सगा भांजा अपनी सगी मामी को लेकर फरार हो गया। खास बात यह है कि मामी तीन बच्चों की मां है और भांजा उम्र में उससे काफी छोटा है। पीड़ित पति ने इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि पत्नी घर से सोने-चांदी के गहने, नकदी और जरूरी दस्तावेज भी साथ ले गई है। यही नहीं, उसने जाते-जाते पति को "मेरठ के नीले ड्रम कांड" जैसी अंजाम भुगतने की धमकी भी दी, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पति ने बताया कि उसे पहले से शक था कि उसकी पत्नी और भांजे के बीच कुछ गलत चल रहा है, लेकिन रिश्तों की लाज के चलते उसने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की। अब पत्नी के अचानक गायब होने और भांजे के भी साथ में लापता होने से उसकी आशंका सच साबित हो गई।
19 तारीख को पत्नी रीटा घर छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि जब रिश्तों की मर्यादा टूटती है, तो उसका अंजाम समाज के लिए खतरनाक हो सकता है। तिसंग गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाले इस मामले में गांव के निवासी सोनू ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर जो आपबीती सुनाई, उसने पुलिस अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। सोनू ने बताया कि 19 तारीख को वह अपनी 35 वर्षीय पत्नी रीटा के साथ खेत में काम कर रहा था। दोपहर के वक्त रीटा ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिस पर सोनू ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए उसे घर छोड़ दिया और खुद खेत में काम करने लौट गया। लेकिन जब शाम को वह वापस आया, तो रीटा घर से गायब थी।
रीटा ने फोन पर बताई सच्चाई तो सोनू के पैरों तले से खिसक गई जमीन
सोनू ने जब पत्नी को कॉल किया तो सामने से जो जवाब मिला, वह किसी सदमे से कम नहीं था। रीटा ने खुद फोन पर कबूल किया कि वह सोनू के अपने ही भांजे, 25-26 वर्षीय मोनू के साथ चली गई है और अब उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है। सोनू ने आरोप लगाया कि यह कोई अचानक उठाया गया कदम नहीं, बल्कि पहले से रची गई साजिश थी। उसने मामले की पूरी जानकारी एसएसपी को दी और पत्नी की बरामदगी की मांग करते हुए भांजे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अब सवाल ये है कि क्या यह सिर्फ एक प्रेम प्रसंग है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश भी छिपी है। जांच के बाद ही सच सामने आएगा, लेकिन फिलहाल पूरे गांव में इस घटना की चर्चा है और लोग हैरान हैं कि भांजे-भाभी के रिश्ते इस मोड़ तक कैसे पहुंचे।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 18 April 2025 at 20:51 IST