अपडेटेड 20 November 2024 at 15:22 IST

UP: वोटिंग के बीच करहल से बड़ी खबर, सपा को वोट देने से इनकार करने पर युवती की हत्या; मिली नग्न लाश

यूपी में उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। इस बीच मैनपुरी के करहल से सन्न कर देने वाली घटना सामने आई है।

Follow :  
×

Share


undefined | Image: undefined

यूपी में उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। इस बीच मैनपुरी के करहल से सन्न कर देने वाली घटना सामने आई है। म‍तदान के बीच दलित लड़की की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता पर लगाया गया है। लड़की के परिजनों का कहना है कि समाजवादी पार्टी को वोट देने से इनकार करने पर लड़की को मौत के घाट उतार दिया गया।

परिजनों का कहना है कि लड़की ने वोटिंग से एक दिन पहले कहा था कि हम किसी से डरते नहीं हैं, वोट तो कमल को ही देंगे। परिजनों का यह भी आरोप है कि हत्या से पहले लड़की का रेप किया गया।

दो लोग बाइक पर खींचकर ले गए, बाद में मिली नग्न लाश

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती को एक दिन पहले ही धमकी भी मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 लोग जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। युवती का शव आज थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती के पिता का आरोप है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे।

सपा नेता ने उनसे कहा कि वोटिंग के बाद जाइएगा। साइकिल को वोट दीजिएगा। इस पर बेटी ने कह दिया कि हमारा वोट भाजपा को जाएगा। इसके बाद नेता और उसके साथियों ने बेटी को धमकी दी थी। आज उसका शव मिला तो हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़ें- फिजिकली परेशान हूं,जरूरत तुम पूरी कर सकती हो...कोच करने लगा डर्टी डिमांड

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 14:06 IST