अपडेटेड 20 November 2024 at 13:27 IST

फिजिकली परेशान हूं, जरूरत तुम ही पूरी कर सकती हो...महिला के कमरे में घुस कोच करने लगा 'डर्टी डिमांड'

एक बॉक्‍सिंग कोच अपने स्‍पोर्ट्स क्लब के दूसरी महिला बैडमिंटन कोच के फ्लैट में पहुंच गया और शर्मनाक फरमाइश करने लगा। इसके बाद महिला ने किसी तरह हल्ला मचाते हुए

Follow : Google News Icon  
boxing coach enters woman flat demand physical relation
फिजिकली परेशान हूं, जरूरत तुम ही पूरी कर सकती हो...महिला के कमरे में घुस कोच करने लगा 'डर्टी डिमांड' | Image: Pixabay

UP News: स्त्रियों की सुरक्षा और इससे संबद्ध मुद्दों पर दुनियाभर में विचार-विमर्श होता रहा है। फिर भी यौन शोषण के मामलों में हर साल चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है। घर, पड़ोस से लेकर बस, ऑटो और दफ्तर तक महिलाओं को कुछ ऐसे लोगों का सामना करना पड़ ही जाता है जो शोषण पर उतारु हों। हाल में यूपी की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर में ऐसा ही डरा देने वाला मामला सामने आया है।

यहां एक बॉक्‍सिंग कोच अपने स्‍पोर्ट्स क्लब के दूसरी महिला बैडमिंटन कोच के फ्लैट में पहुंच गया और शर्मनाक फरमाइश करने लगा। इसके बाद महिला ने किसी तरह हल्ला मचाते हुए उस शख्‍स को घर से बाहर धकेला। वो यहीं नहीं रुका, घर के बाहर खड़ा होकर हंगामा करने लगा। बाद में महिला ने आरोपी कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।

महिला कोच के घर पहुंच करने लगा 'डर्टी डिमांड'

मामला कानपुर के नजीराबाद का है। यहां एक सोसायटी के फ्लैट में रहने वाली महिला बैडमिंटन को स्‍पोर्ट्स क्लब में लड़कियों को ट्रेनिंग देती है। इसी क्लब में अब्दुल करीम नाम का एक बॉक्सिंग कोच है। महिला कोच ने आरोप लगाया कि बीते 17 नवंबर को करीम मेरे फ्लैट आया। दरवाजा खोलने पर उसने कहा कि उसे कुछ पर्सनल बातें करने है तो वो अंदर आना चाहता है।

Advertisement

महिला ने बताया कि चुकि दोनों साथ काम करते हैं और दोनों की बात होती है तो उसने इसी के चलते उसे कमरे में आने की इजाजत दी थी। लेकिन कमरे में आते हैं उसने कहा कि 'मैं एक महीने से फिजिकली बहुत परेशान हूं, मुझे सेक्स की जरूरत है, उसे तुम पूरा कर सकती हो। मुझे बहुत परेशानी हो रही है।'

बेइज्‍जत कर महिला ने निकाला फ्लैट से बाहर

Advertisement

महिला ने आगे बताया- 'यह अजीबोगरीब बात सुनते ही मुझे सदमा लगा और मैंने उसे बेइज्जत करके फ्लैट से बाहर निकाल दिया। वह फ्लैट के बाहर भी मुझसे इसी तरह की बात करने लगा तो मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे मेरे पड़ोसी बाहर आ गए।

क्लब मैनेजर ने तमाचा मार निकला बाहर

बनारस के रहने वाली महिला ने आगे बताया- 'इसके बाद मैंने क्लब के मैनेजर को फोन किया। वह मौके पर आए और उन्होंने करीम को थप्पड़ मारते हुए मेरे फ्लैट से बाहर निकाला। लेकिन इसके बाद उसने घर जाकर मेरे फोन पर अश्लील बातों के मैसेज भेजना शुरू कर दिए। इससे परेशान होकर मुझे पुलिस का सहारा लेना पड़ा।

इसे भी पढ़ें- लॉरेंस के लिस्‍ट में श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला आफताब, बाबा सिद्दीकी के शूटर ने किया खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 13:27 IST