अपडेटेड 18 July 2025 at 20:54 IST
UP: प्रयागराज में कांवड़िए और नमाजी भिड़े, डीजे की आवाज को लेकर धक्कामुक्की, पुलिस ने 3 उपद्रवियों को हिरासत में लिया
यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को कांवड़ियों और नमाजियों के बीच डीजे बजाने को लेकर भिड़ंत हो होई।
सावन का पवित्र महीना चल रहा है, भगवान शिव के भक्त अपने आराध्य के लिए कठिन तप करके कांवड़ लेने जाते हैं और शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को कांवड़ियों और नमाजियों के बीच डीजे बजाने को लेकर भिड़ंत हो होई।
मामला प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के सरांय ख्वाजा का है, जहां दोपहर के समय कांवड़िये डीजे बजाते हुए जा रहे थे, इसी दैरान नमाजी भी जुमे की नमाज अदा करके मस्जिद से निकल रहे थे। डीजे की आवाज और उसको बंद करने को लेकर नमाजियों और कांवड़ियों के बीच बात चीत झड़प में तब्दील हो गई और धक्का-मुक्की होने लगी।
डीजे बजाने को लेकर कांवड़ियों और नमाजियों में भिड़ंत
कांवड़ियों और नमाजियों के बीच झड़प की खबर तुरंत पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों और नमाजियों को अलग किया। पुलिस के सामने भी नमाजियों और कांवड़ियों में धक्का-मुक्की हुई, पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले और झगड़ा शांत कराया। वहीं दूसरे समुदाय के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
कांवड़ियों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
डीसीपी गंगानगर प्रयागराज, कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि जनपद प्रयागराज के थाना मऊआइमा के अंतर्गत गांव सरांय ख्वाजा के अंतर्गत कुछ कांवड़ यात्री डीजे के साथ गांव के रस्ते से जा रहे थे, इसी दौरान डीजे की आवाज के लेकर दूसरे संप्रदाय के लोगों के द्वारा अपत्ति प्रकट की गई, जिसको लेकर दोनों पक्षों में वाद-विवाद हुआ और बहस होने लगी। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर कांवड़ियों को गंतव्य पर रवाना किया। इस संबंध में थाना मऊआइमा पर कांवड़ियों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा दूसरे पक्ष के व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 20:54 IST