अपडेटेड 8 July 2025 at 12:03 IST

सड़कों पर अंगूठी बेचने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का राइट हैंड मोहम्मद अहमद हिंदू लड़की को लेकर फरार, पुलिस ने जारी किया वारंट

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मास्टरमाइंड का खुलासा हुआ है। बाबा का सारा मैनेजमेंट मोहम्मद अहमद करता है, जो एक हिंदू लड़की को लेकर फरार है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया है।

Follow :  
×

Share


जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा | Image: X- @jpsin1

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा इन दिनों सुर्खियों में है। गिरफ्तारी के बाद से इसके रैकेट की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं और कई नए खुलास हो रहे हैं। इस बार मामला सिर्फ एक साधारण धर्मांतरण रैकेट का नहीं, बल्कि एक कथित संत की आड़ में करोड़ों की हेराफेरी और साजिश का भी है। सड़कों पर अंगूठी बेचने वाला छांगुर बाबा आखिरकार कैसे करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन गया, पुलिस इस जांच में जुटी है। जांच के दौरान पुलिस ने जमालुद्दीन के मास्टरमाइंड का पता लगाया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, छांगुर बाबा का सारा मैनेजमेंट मोहम्मद अहमद करता है। मोहम्मद अहमद के खिलाफ भी पुलिस ने वारंट जारी किया है। फिलहाल वह फरार है और आरोपी एक नाबालिक हिंदू लड़की को लेकर फरार हुआ है। जांच में पता चला है कि मोहम्मद अहमद की सैकड़ों करोड़ की प्रॉपर्टी मुंबई में है। यह भी जानकारी मिली है कि मोहम्मद आतंकवादी कैंप भी चलता है। आरोपी उतरौला बलरामपुर का रहने वाला है और यहां भी उसने एक मंदिर को तोड़कर के घर बनाया हुआ है।

छांगुर बाबा पर लगे कई गंभीर आरोप

बता दें कि शनिवार (5 जुलाई) को उत्तर प्रदेश ATS ने बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके सरगना जिसे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के नाम से जाना जाता है, को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अभी तक कुल 2 गिरफ्तारियां हुईं हैं। छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन पर हिन्दू लड़कियों को बहला-फुसलाकर जबरन इस्लाम धर्म में स्वीकार करने का आरोप है। बाबा न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि दूर-दराज के गरीब और पिछड़े तबकों के लोगों को लुभावने वादों, आर्थिक मदद और चमत्कारी इलाज के नाम पर धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता था।

जांच में हुए चौकाने वाले खुलासे

गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि बाबा के तार राज्य के अन्य जिलों और यहां तक कि नेपाल सीमा से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने उसके पास से कई दस्तावेज, मोबाइल फोन और धर्मांतरण से जुड़े पर्चे और वीडियो भी जब्त किए हैं। जांच एजेंसी ने अपनी कार्रवाई में पाया कि जलालुद्दीन और उससे जुड़ी संस्थाओं के बैंक खातों में भारी मात्रा में पैसा देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रांसफर किया गया।

मोहम्मद अहमद हिंदू लड़का को लेकर फरार

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसकी फंडिंग कहां से हो रही थी। आखिर जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा कैसे लोगों को धर्मांतरण के चंगुल में फंसाने में कामयाब हो जा रहा था उसकी ये साजिश कई सवाल खड़े करते हैं। वहीं, अब उसके राइट हैंड मोहम्मद अहमद की तलाश पुलिस को है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी वारंट जारी किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 
 

यह भी पढ़ें: बंगला, लग्जरी गाड़ियों का शौकीन... सड़कों पर अंगूठी बेचने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा कैसे बन गया 100 करोड़ का मालिक?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 July 2025 at 12:03 IST