अपडेटेड 7 July 2025 at 22:42 IST

UP: 'पत्नी करती है प्रताड़ित, शांत करने के दिए 3 लाख नकद फिर भी...', परेशान पति ने PM मोदी और CM योगी से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

मुजफ्फरनगर में युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर राष्ट्रपति, पीएम और सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग की है।

Follow :  
×

Share


इच्छा मृत्यु | Image: @flatlining-death-heartbeats

Man Tortured by Wife: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है। गांधीनगर कॉलोनी निवासी सुमित सैनी को हाथ में बैनर लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

सुमित ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले कुकड़ा गांव की पिंकी नाम की युवती से हुई थी। शादी के अगले दिन ही पत्नी ने उसे साफ कह दिया कि यह विवाह उसकी इच्छा के खिलाफ हुआ है और वह किसी और से प्रेम करती है। इसके बाद से ही झगड़े, गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। सुमित का कहना है कि उसकी पत्नी पिछले 6 महीनों से मायके में रह रही है और फोन पर उसे जान से मारने की धमकियां देती है। आरोप है कि वह लड़के भेजकर उसकी पिटाई भी करवा चुकी है। शादी से पहले उम्र भी छिपाई गई सुमित 27 साल का है, जबकि पत्नी 35 साल की है।

कानूनी कोशिश भी असफल 

सुमित ने कोर्ट में सेक्शन 9 के तहत पत्नी को वापस बुलाने की कोशिश भी की, लेकिन उसके बदले में उस पर और उसके परिवार पर झूठे आरोप लगा दिए गए। उसने यह भी कहा कि परिवार की संपत्ति से 8 लाख में से 5 लाख शादी में खर्च हुए और 3 लाख नकद पत्नी को दिए गए, लेकिन पत्नी की तरफ से प्रताड़ना नहीं रुक रही।

मानसिक रूप से टूट चुका है सुमित 

अब सुमित का दावा है कि वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है। उसने सार्वजनिक रूप से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है, ताकि उसे इस मानसिक कष्ट से मुक्ति मिल सके। इस मामले में फिलहाल प्रशासन या महिला पक्ष की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : सच्चे प्रेम की 3 निशानियां क्या हैं? प्रेमानंद महाराज ने बताया

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 22:42 IST