अपडेटेड 21 January 2025 at 10:13 IST
UP: पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश समेत चार बदमाश ढेर, कई राउंड फायरिंग में इंस्पेटकर भी घायल
उत्तर प्रदेश के शामली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार तड़के एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर हो गए।
उत्तर प्रदेश के शामली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार तड़के एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर हो गए। वहीं एक एसटीएफ इंस्पेक्टर घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शामली जिले में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश समेत चार लोग मारे गए हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी में पता चला है कि मंगलवार तड़के झिंझाना इलाके में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर को भी कई गोलियां लगी हैं।
मुठभेड़ में मारे गए चार बदमाश
अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने एनकाउंटर से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए एक बयान में बताया कि 'सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एसटीएफ मेरठ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गिरोह का सदस्य अरशद और उसके तीन अन्य साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात मारे गए।'
उन्होंने आगे कहा,
‘अरशद सहारनपुर के बेहट थाने में दर्ज लूट के मामले में वांछित था। मेरठ जोन के एडीजीपी ने अरशद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। उसके खिलाफ लूट, डकैती और हत्या समेत लगभग 12 मामले दर्ज हैं।’
एनकाउंटर में इंस्पेक्टर को लगी गोली
एसटीएफ के एडीजीपी यश बताते हैं, 'एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक सुनील को मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां लगी हैं। इसके बाद उन्हें तुरंत पहले करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि बाद में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया।' बताया जा रहा है कि घायल हुए इंस्पेक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 January 2025 at 09:04 IST