अपडेटेड 5 October 2025 at 22:38 IST

फिरोजाबाद में पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश एनकाउंटर में ढेर, कल हुई थी गिरफ्तारी; ASP अनुज चौधरी और एक इंस्पेक्टर को भी लगी गोली

यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फिरोजाबाद पुलिस ने रविवार शाम में पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

Follow :  
×

Share


पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी नरेश एनकाउंटर में ढेर | Image: Republic

यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फिरोजाबाद पुलिस ने रविवार शाम में पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे गोली लगने से आरोपी की मौत हो गई। वहीं, इस मुठभेड़ में  ASP और एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है। 

उत्तर प्रदेश में दो करोड़ रुपये की लूट का एक आरोपी नरेश पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। घटना रविवार दोपहर को हुई। इसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी। देर शाम पुलिस चेकिंग के दौरान उसे मक्खनपुर इलाके में मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

मुठभेड़ में ASP अनुज चौधरी को लगी गोली

मक्खनपुर क्षेत्र में बाईपास स्थित होटल डीएमआर के पा हुई मुठभेड़ में ASP अनुज चौधरी और एक इंपेक्टर को गोली लग गई। अनुज चौधरी के सीने के पास गोली लगी। खैरियत रही कि बुलैट फ्रूफ जैकेट होने की वजह से ASP बाल-बाल बच गए। वहीं, मुठभेड़ में गोली लगने से एक इंस्पेक्टर घायल हो गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो करोड़ की लूट का आरोपी था नरेश

गौरतलब है कि फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र में 30 सितंबर को एक सनसनीखेज घटना हुई थी। दो करोड़ रुपये की लूट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस डकैती का मास्टरमाइंड था नरेश, जो अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के अरनी गांव का रहने वाला था। नरेश और उसके गिरोह ने इस लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने बीते दिनों नरेश को गिरफ्तार किया था। उसके पास से   वह 25 लाख रुपये भी बरामद हुए थे। इससे पहले पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन लुटेरों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से दो लग्जरी कार और एक करोड़ से अधिक की रकम बरामद हुई थी

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मारी गोली

रविवार को पुलिस उसे माल बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। इस दौरान पेट दर्द के बहाने वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। मगर किस्मत उसके साथ नहीं थी।  पुलिस ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की। रात आठ बजे मक्खनपुर के बाईपास पर स्थित होटल डीएमआर के पास पुलिस और नरेश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में नरेश मारा गया।

 यह भी पढ़ें: कटक में दो गुटों में हिंसक झड़प, पथराव के बाद इंटरनेट सेवा बंद

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 5 October 2025 at 21:29 IST