अपडेटेड 9 January 2025 at 23:15 IST
UP: मेरठ हुआ रक्तरंजित, एक ही परिवार के 5 लोगों की नृसंस हत्या, बेड बॉक्स में मिला 3 बच्चों का शव
मेरठ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के लिसाड़ी गेट की सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई।
Meerut Crime: मेरठ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के लिसाड़ी गेट की सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी की लाशें घर के अंदर मिली हैं। तीन बच्चों के शव को बेड बॉक्स में रखा गया था। अभी तक ये जानकारी नहीं लगी है कि हत्या किसने की और इसका कारण क्या है। जांच के लिए क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। परिवार के पांचों लोगों की हत्या गला रेतकर की गयी थी।
मृतकों में मोइन (पति), असमा (पत्नी) और उनके तीन बच्चियां अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल हैं। घर का सामान बिखरा हुआ मिला, जिससे लूटपाट की आशंका भी जताई जा रही है। हत्या का खुलासा तब हुआ, जब मोइन का भाई सलीम गुरुवार शाम उनके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद जबरन दरवाजा तोड़ा गया। अंदर मोइन और असमा की लाश जमीन पर पड़ी मिली, जबकि बच्चियों के शव बेड के बॉक्स में रखे गए थे।
24 घंटे से लापता था परिवार
जानकारी के मुताबिक, परिवार बुधवार से लापता था। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से किसी ने परिवार के किसी सदस्य को देखा नहीं था। जब बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं।
वाराणसी में भी हुआ था ऐसा ही हत्याकांड
मेरठ से पहले वाराणसी में भी नवंबर 2024 में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या हुई थी। इसमें पति राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पत्नी नीतू और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या की गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के भतीजे विशाल को आरोपी ठहराया, लेकिन उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 9 January 2025 at 23:15 IST