अपडेटेड 27 August 2025 at 16:55 IST
UP: पति की दरिंदगी से मानवता शर्मसार, सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, चीखती रही बेटी लेकिन नहीं पिघला पिता का दिल
तिंदवारी में पति ने अपनी पत्नी की सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। सामने बैठी बच्ची की भी हैवान आरोपी ने एक न सुनी बच्ची चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी का दिल नहीं पिघला।
UP Crime News: यूपी के बांदा से परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक आदमी इतना दरिंदा बन गया कि पत्नी को सोते वक्त मौत के घाट दिया, वो भी अपने ही घर पर अपने बच्चे के सामने.. कुल्हाड़ी से वार कर खत्म कर दिया। बेटी की चीख पुकार सुन पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी पति के रिश्तेदारों ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी हैवान पति वहां से फरार हो गया, लेकिन पुलिस की तुरंत कार्रवाई से रात होते होते आरोपी को पकड़ लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटी की चीख से सभी को पता चला। पति रामाशीष वर्मा ने अपनी पत्नी मंजू वर्मा (38) की सोते समय कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी पति को हिरासत में लिया है।
घर में देखा तो मंजू की गर्दन कटी हुई थी- परिजन
पड़ोसी परिजन ने बताया कि, उनकी भतीजी निहारिका की चीख सुनकर घटना का पता चला। घर में देखा तो मंजू की गर्दन कटी हुई थी। मंजू शाम को खेत से लौटी थी, जानवरों को चारा खिलाया और खाना खाकर सो गई थी। बच्चों के मुताबिक, मंजू ने रामाशीष से जानवरों को चारा डालने को कहा था, जिससे वह नाराज हो गया। हालांकि, हत्या की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
आरोपी रामाशीष गांव में परचून की दुकान चलाता है। मंजू की चार बेटियां और एक बेटा हैं। थाना प्रभारी सुरेश सैनी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
महिलाओं के खिलाफ अपराध, बढ़ती हिंसा की हैरान करने वाली तस्वीर
भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध अब सिर्फ बढ़ ही नहीं रहे, बल्कि उनके तरीके भी खौफनाक और हैरान करने वाले होते जा रहे हैं। घटनाएं जैसे मैसूर में 20 साल की विवाहित महिला की हत्या, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड और निक्की भाटी हत्याकांड ने देश को हिला कर रख दिया।
हैरान करने वाली घटनाएं
मैसूर में 20 वर्षीय विवाहित महिला की हत्या के मामले में आरोपी ने महिला के मुंह में विस्फोटक डालकर मौत के घाट उतार दिया।
दिल्ली में श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आफताब पूनावाला ने अपनी लिवइन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए।
ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी को उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जिंदा जला दिया।
NCRB रिपोर्ट
एनसीआरबी की रिपोर्ट क्राइम इन इंडिया 2022 के अनुसार देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 4,45,256 मामले दर्ज हुए, यानी हर घंटे करीब 51 FIR होती है। इनमें से सबसे ज्यादा मामले पति या ससुराल वालों की ओर से क्रूरता के 31.4% मामले दर्ज हुए हैं।
महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए हमें समाज में जागरूकता बढ़ाने और कानून को सख्ती से लागू करने की जरूरत है। हमें महिलाओं को सुरक्षा और समर्थन प्रदान करने के लिए काम करना होगा।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 16:39 IST