अपडेटेड 16 February 2025 at 09:06 IST
UP: हाथरस में कार और ट्रक की टक्कर, 2 लोगों की मौत
UP: हाथरस में कार और ट्रक की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई है।
UP: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में शनिवार को एक कार के ट्रक से टकराने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि यह घटना रात करीब आठ बजे एटा मार्ग पर टोली गांव के पास हुई।
उन्होंने बताया कि सिकंदराराऊ से एटा की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर को पार कर विपरीत लेन में जा घुसी। कार विपरीत दिशा से एटा की ओर जा रहे एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई।
सिंह ने बताया कि इस घटना में कार सवार दो लोगों सचिन (27) और राहुल (26) की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शवों को बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 09:06 IST