अपडेटेड 25 April 2025 at 14:29 IST
UP: बहराइच में दर्दनाक हादसा, चावल मिल में आग लगने से 5 जिंदा जले, CM योगी ने घटना पर जताया दुख
बहराइच के राजगढ़िया चावल मिल में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 5 लोगों जिंदा जल गए। हादसे में कई लोग बुरे तरह झुलस भी गए हैं।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक चावल के मिल में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 5 लोग जिंदा जल गए। हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। आग जिले के दरगाह इलाके में स्थित राजगढ़िया फूड्स में लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे मिल में फैल गई। गंभीर रूप से घायल लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती है।
अग्निशमन अधिकारी विशाल गोंड ने कहा, मुझे सूचना मिली कि राजगढ़िया चावल मिल में आग लग गई है। हमने दो दमकल गाड़ियां भेजीं। हमने देखा कि ड्रायर से धुआं निकल रहा था। धुएं का कारण जानने के लिए आठ लोग ऊपर चढ़े। धुएं के कारण वे बेहोश हो गए। हमारी टीम ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। हमने कुल 8 लोगों को बाहर निकाला। डॉक्टर से पता चला है कि उनमें से पांच की मौत हो गई और तीन का इलाज चल रहा है। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
राजगढ़िया चावल मिल में लगी भीषण आग
बहराइच एसपी आर.एन. सिंह ने बताया, राजगढ़िया चावल मिल में हुई घटना में 5 लोगों की मौत हुई है और 3 लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है, वे अब ठीक है। फायर सर्विस के लोग रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट के आधार पर हम विधिक कार्रवाई करेंगे। अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
घायलों से मुलाकात करनी पहुंचीं जिलाधिकारी
बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक चावल मिल में ड्रायर फटने से ये अग्निकांड हो गई जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है और 3 लोग घायल हुए हैं।
CM योगी ने घटना पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को उन्हें समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 11:09 IST