अपडेटेड 23 March 2025 at 13:31 IST
UP Road Accident: हाथरस में ई-रिक्शा पर पलटा बेकाबू ट्रक, दो लोगों की मौत
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में अलीगढ़-एटा मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा पर पलट गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में अलीगढ़-एटा मार्ग पर रविवार को सड़का हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई और ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने यहां बताया कि ओडिशा जा रहा सामान से लदा ट्रक सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बिलार गांव के पास अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में ई-रिक्शा चालक गोपाल (20) और उस पर सवार कन्हैया (21) की मौत हो गई।
हाथरस में ई-रिक्शा पर पलटा बेकाबू ट्रक
हादसे में घायल ट्रक चालक पप्पू घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। ट्रक सड़क पर जा रही एक ई-रिक्शा पर पलट गया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 March 2025 at 13:31 IST