अपडेटेड 16 February 2025 at 23:05 IST
UP News: अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर दो कारों की टक्कर, बुजुर्ग महिला की मौत, 14 घायल
अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर नरहरपुर चौराहे के पास रविवार को दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में 68 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर नरहरपुर चौराहे के पास रविवार को दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में 68 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी एक कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गयी। इस घटना में कुल 15 लोग जख्मी हो गये। दूसरी कार में बैठे लोग अयोध्या से प्रयागराज जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां क्रांति देवी (68) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक से अनजाने में हुई बड़ी गलती, सजा टीम इंडिया भुगतेगी? चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ना हो जाए ये खिलाड़ी
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 23:05 IST