अपडेटेड 3 August 2025 at 12:31 IST
UP : गोंडा में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी कार नहर में गिरी, बच्चों और महिला समेत 11 ने मौके पर तोड़ा दम
यह हादसा गोंडा जिले के लिए एक बड़ी त्रासदी है। सीएम योगी ने इस हादसे का त्वरित संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Gonda Accident News : गोंडा जिले के इटियाथोक थानाक्षेत्र के बेलवा बहुता गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार 15 लोगों में से 11 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे कोशिश करके चार लोगों को नहर से सुरक्षित निकाला।
ये हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो कार मोतीगंज की ओर जा रही थी। कार के नहर में पलटने से लोग पानी में डूब गए और धीरे-धीरे दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे।
सीएम ने लिया संज्ञान
लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए।
5 लाख मुआवजे का ऐलान
हादसे की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से चार लोगों की जान बचाई जा सकी। प्रशासन ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किए।
यह हादसा गोंडा जिले के लिए एक बड़ी त्रासदी है, और प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मिल सके।
ये भी पढ़ें: UP: हापुड़ में हैवान बना मस्जिद का इमाम, 13 साल के सगे साले संग किया कुकर्म, मासूम ने तोड़ा दम
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 August 2025 at 12:25 IST