अपडेटेड 3 August 2025 at 11:22 IST

UP: हापुड़ में हैवान बना मस्जिद का इमाम, 13 साल के सगे साले संग किया कुकर्म, मासूम ने तोड़ा दम

UP News : यूपी के हापुड़ जिले में मस्जिद के इमाम पर अपने सगे साले के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है। इसके बाद पीड़ित ने दम तोड़ दिया।

Follow : Google News Icon  
Hapur Imam of the mosque did misdeed with his minor brother-in-law
इमाम ने सगे साले संग किया कुकर्म | Image: Republic

UP Crime : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मस्जिद के इमाम शहजाद ने अपनी तमाम हदों को पार करते हुए अपने सगे साले के साथ हैवानियत की सारी सीमाएं लांघ पार करदी। आरोप है कि इमाम ने अपने 13 साल के सगे साले के साथ गंदा काम किया। इसके बाद मासूम ने दम तोड़ दिया।

जिस इमाम पर समाज को सही दिशा दिखाने और धर्म का रास्ता दिखाने की जिम्मेदारी थी, उसी ने अपनी हवस के लिए हर हद को पार कर दिया। मृतक के बड़े भाई ने अपने जीजा के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर न्याय और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी इमाम शहजाद पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

परिवार को किया गुमराह 

ये पूरा मामला हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि मस्जिद के इमाम ने अपनी हवस की आग बुझाने के लिए अपने सगे साले को शिकार बनाया, जिसकी उम्र महज 13 साल थी। इसके बाद पीड़ित ने दर्द से कराहते हुए दम तोड़ दिया। आरोप है कि इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी परिवार को गुमराह किया।

ऐसे सामने आया सच

पीड़ित परिजनों के सामने सच उस वक्त आया, जब मासूम के शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान लेकर गए। जब मासूम के शव को दफनाने की तैयारी चल रही थी, तो परिजनों ने शरीर पर कई चोट के निशान दिखे। इसके बाद परिजनों को शक हुआ और मृतक के बड़े भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मृतक के भाई ने आरोपी इमाम को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। ये पूरा मामला 9 जुलाई का है।

Advertisement

साले को अपने साथ सुलाता था इमाम

मृतक पढ़ाई के लिए कुछ समय से अपनी दीदी के घर रह रहा था। इमाम अपने साले को अक्सर साथ ही सुलाता था। घटना के बाद आरोपी अपने पाप छुपाने के लिए परिजनों को गुमराह करता था, परिजनों को शक तब हुआ जब मृत शरीर पर चोट के निशान देखे।

मौत के बाद आरोपी खुद शव को लेकर एंबुलेंस से गाजियाबाद के डासना पहुंचा था। उसने मृतक के पिता को बताया कि बच्चे की मौत तबियत खराब होने के कारण हुई है। मासूम बच्चे के पिता आंखों से देख नहीं पाते हैं, जिस कारण उसकी करतूतों का खुलासा नहीं हो सका। शव दफनाने के समय उसके शरीर से कपड़े हटाए गए, तो शरीर पर आपत्तिजनक चोटों के निशान ने परिजनों को हैरान कर दिया। ये सब देख आरोपी इमाम की पत्नी ने अपने बड़े भाई को जानकारी दी कि उनके पति ने छोटे भाई के साथ गलत काम किया है।

Advertisement

पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने BNS की धारा 115 (2), 105 (3,4,2) पाक्सो  एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित भाई ने बताया कि इमाम अक्सर उसके छोटे भाई के साथ मारपीट भी करता रहता था।

ये भी पढ़ें: "सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया, शिवाजी का राज्याभिषेक भी...", शरद पवार की NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड का नया विवादित बयान 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 11:22 IST