अपडेटेड 3 September 2025 at 11:43 IST
UP: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, चलती ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार; 3 लोगों की मौत
यूपी के अमेठी जिले के बाजार शुकुल क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह अनियंत्रित कार आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी।
Purvanchal Expressway Accident: यूपी के अमेठी जिले के बाजार शुकुल क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह अनियंत्रित कार आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। दसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार हादसे के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। तीनों शव अंदर फंसे हुए थे। पुलिस ने बताया कि करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक गाजीपुर से लखनऊ जा रहा था। वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 60.1 किमी पर पहुंचा ही था। कैंटीन के पास ट्रक मुड़ रहा था। इसी बीच ट्रक में पीछे से आकर कार घुस गई। घटना में घायल कानपुर के बर्रा निवासी अर्पित विश्वकर्मा, लखनऊ के पराग डेयरी निवासी विमल पांडे व विनय दुबे को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गेट तोड़ कर निकाले गए शव, क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया
पूरा मामला बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे स्थित किलोमीटर संख्या 60.1 का है, जहाँ आज सुबह करीब 3:30 बजे गाजीपुर से लखनऊ की ओर जा रही एक ट्रक (नं. HR 38 AF 8233) में पीछे से आ रही ब्रेजा कार (नं. UP 78 EJ 3003) तेज रफ्तार में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे।
इसके बाद गेट को तोड़कर तीनों के शव बाहर निकाले जा सके। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को रोड की साइड में करवाया। तीनों को शुकुल बाजार सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों की जेब में मिलने आधार कार्ड से शवों की शिनाख्त हुई। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि हादसा कैंटीन कट पर हुआ। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से रोड से हटवाकर ट्रैफिक सामान्य करा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- Himachal Pradesh: मंडी में भीषण लैंडस्लाइड, दो घर बहे; 6 लोगों की मौत, एनडीआरएफ जवान सहित दो लापता
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 09:00 IST