अपडेटेड 17 June 2025 at 23:31 IST

UP: हाथरस की तीन बेटियों ने रचा इतिहास, एक साथ बनीं पुलिस कॉन्स्टेबल... पूरे इलाके में जश्न का माहौल

यूपी के हाथसर में तीन बहनों ने एक साथ पुलिस कॉन्स्टेबल बनके परिवार और समाज का नाम रौशन किया है।

Follow :  
×

Share


Three daughters of Hathras created history, became police constables together | Image: AI

आपको दंगल फिल्म का वह डायलॉग तो याद ही होगा 'हमारी छोरियां छोरों से कम थोड़ी हैं, जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हाथरस के बेटियों ने यहां तीन सगी बहनों ने पुलिस कांस्टेबल बनकर माता-पिता परिवार और इलाके का नाम रोशन किया है।

यूपी पुलिस में चयनित होकर तीनों बहनें आज समाज के लिए प्रेरणा बन गई है। उनके पिता वीरेंद्र सिंह मुरसान नगर पंचायत में संविदाकर्मी हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। इसके बावजूद बेटियों ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते हुए वर्दी पाने का सपना पूरा किया। सोमवार को तीनों बेटियां ट्रेनिंग के लिए रवाना हुई तो उससे पहले गांव वालों ने उनका भव्य स्वागत किया।

तीन बहनें एक साथ बनीं पुलिस कॉन्स्टेबल

वीरेंद्र सिंह की तीनों बेटियों ने न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया बल्कि पूरे गांव और जिले का भी गौरव बढ़ाया है। जब तीनों बहनें ट्रेनिंग के लिए रवाना हुई तो पूरे गांव में खुशी की लहर थी। लोग और रिश्तेदारों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया वहीं परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू भी देखने को मिले।

गरीबी को मात देकर पूरा किया सपना

सफलता की इस कहानी में गरीबी ने अहम किरदार निभाया। एक छोटे से कमरे में यह पूरा परिवार रहता है लेकिन बेटियों के हौसले इतने बुलंद थे की कोई मुसीबत उन्हें रोक नहीं सकी। आर्थिक तंगी उनकी पढ़ाई के आगे तो आई लेकिन उनके हौसलों के आगे पास्त हो गई और आज उन बेटियों ने वह कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते हैं। इन तीनों बेटियों की ट्रेनिंग अलग-अलग सेंटर्स पर होगी। रश्मि और सपना की ट्रेनिंग ललितपुर में होगी जबकि कंचन की ट्रेनिंग कानपुर देहात में होगी। 

इसे भी पढ़ें: Crime: छोटी सी बात पर महिला ने पति को कुल्हाड़ी से काट डाला; 10 टुकड़े कर बोरे में लपेटा फिर नाले में बहाया, ऐसे खुला राज

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 23:31 IST