अपडेटेड 18 July 2024 at 23:34 IST
BREAKING: UP के CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचा
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
आपको बता दें कि अनिरुद्ध पांडेय नाम के युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सीएम योगी को 5 दिनों में बम से उड़ाने की धमकी थी।
कौन है धमकी देने वाला युवक?
आरोपी युवक के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने FIR दर्ज की। इसके बाद केस दर्ज करने के साथ ही आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसका चालान भी किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पूर्व में बीजेपी से ही जुड़ा रहा है और इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का पदाधिकारी भी रहा है। जानकारी के मुताबिक सुर्खियां बटोरने के लिए उसने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी
इससे पहले अनंत अंबानी की शादी में भी बम की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के विवाह समारोह में बम की धमकी देने संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में गुजरात के एक 32 वर्षीय इंजीनियर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान वडोदरा निवासी विरल शाह के रूप में की गई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने उसे आज सुबह गुजरात स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया।’’ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक यूजर द्वारा संभावित खतरे के बारे में पोस्ट साझा किए जाने के बाद से मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर थी। इस पोस्ट में लिखा था, ‘‘मैं सोच रहा हूं कि अंबानी की शादी में बम फटने के बाद कल आधी दुनिया उलट जाएगी। एक पिन कोड में अरबों डॉलर।’’
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 23:27 IST