अपडेटेड 15 June 2025 at 18:52 IST

3 साल के बच्चे पर टूट पड़ा आवारा कुत्ता, मासूम के मुंह को नोंच डाला, CCTV में कैद हमला

Muzaffarnagar news : मुजफ्फरनगर के मीरापुर में आवारा कुत्ते ने एक 3 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Follow :  
×

Share


Muzaffarnagar Dog Attack Video : आपके मोहल्ले में आवारे कुत्ते बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो ये खबर आपको सतर्क करने वाली है। आवारा कुत्तों के अचानक हमले लगातार बढ़ रहे हैं और निशाने पर छोटे बच्चे हैं। अलग-अलग शहरों में आवारा कुत्तों का आतंक लगाताकर बढ़ रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सामने आया है। जहां गली में खेल रहे एक 3 साल के मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया। सड़क पर बैठे व्यक्ति ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर बच्चे की जान बचाई।

ये मामला मीरापुर कस्बे के मुस्तर्क मोहल्ले का है। आवारा कुत्ते का ये हमला पास लगे CCTV में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हमले में बच्चे के मुंह पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित बच्चा अपने परिवार के साथ शामली जनपद से मीरापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। जब वो घर के पास खेल रहा था, तो गली में एक आवार कुत्ते ने हमला कर मुंह पर काट लिया। बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युवक ने दिखाई बहादुरी

सामने आए CCTV में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चों सड़क पर खेल रहा है। बच्चे से थोड़ी दूर ही एक काले रंग का कुत्ता भी आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जैसे ही आवारा कुत्ता बच्चे के पास जाता है, वो अचानक हमला कर देता है। घटना के वक्त सड़क किनारे बैठे एक व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए तुरंत बच्चे को कुत्ते के चंगुल से बचा लिया। लेकिन तब तक कुत्ते के हमले से बच्चा घायल हो चुका था।

इस घटना के बाद शादी के माहौल में भी खलन पड़ गई। कस्बे में आवारा कुत्तों से लोगों में डर का माहौल है। घर के बाहर छोटे बच्चों की सुरक्षा लोगों के लिए बड़ा मुद्दा बन गई है।

ये भी पढ़ें: दो लड़कों के साथ गाजीपुर में थी सोनम रघुवंशी, जाना चाहती थी गोरखपुर, राजा रघुवंशी हत्याकांड में नई चश्मदीद उजाला यादव का दावा
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 June 2025 at 18:52 IST