अपडेटेड 16 September 2025 at 09:38 IST
UP: काली शर्ट पहने युवक संंग बिना हेलमेट स्कूटी पर दिखीं सांसद रुचि वीरा, VIDEO वायरल होने पर उठी कार्रवाई की मांग
वायरल वीडियो में सपा सांसद हरथला क्षेत्र के दौरे के दौरान स्कूटी पर सवार नजर आ रही हैं। जबकि स्कूटी चला रहा युवक बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ाता दिख रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे हरथला क्षेत्र के दौरे के दौरान स्कूटी पर बिना हेलमेट सवारी करती नजर आ रही हैं। वीडियो में स्कूटी चला रहा युवक भी बिना हेलमेट दिखाई दे रहा है, जिसके बाद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
यह वीडियो 'रुचि वीरा फैंस' नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक और कैप्शन के साथ मुरादाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे के दृश्य होने का दावा किया गया है। हालांकि, वीडियो की तारीख और लोकेशन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सांसद के फैन पेजों पर पहले भी उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों और दौरों के वीडियो वायरल हो चुके हैं।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
वायरल वीडियो में सपा सांसद हरथला क्षेत्र के दौरे के दौरान स्कूटी पर सवार नजर आ रही हैं। जबकि स्कूटी चला रहा युवक बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ाता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर की तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है, जब जनप्रतिनिधि ही इस तरह नियम तोड़ेंगे तो आम जनता से पालन की उम्मीद कैसे की जा सकती है। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की है।
सांसद पर एक्शन की मांग
वीडियो में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन साफ दिखाई देता है, पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सांसद के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी तक रुचि वीरा या उनके कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।कौन हैं रुचि वीरा?
कौन हैं रुचि वीरा?
बता दें कि रुचि वीरा समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से सांसद चुनी गईं। बिजनौर की रहने वाली रुचि ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सपा से की और बिजनौर से विधायक रह चुकी हैं। उन्हें सपा नेता आजम खान का करीबी भी माना जाता है। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें मुरादाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया था और उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 September 2025 at 08:40 IST