अपडेटेड 17 December 2025 at 20:24 IST
Shamli Triple Murder: UP: 3 पिस्टल खरीदी... बुर्के न पहनने से नाराज फारूक ने रची खतरनाक साजिश, पहले पत्नी को मारा फिर 2 बेटिंयों का कर दिया कत्ल
शामली में सिर्फ बुर्का न पहनने की वजह से एक पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद दीनों शव को घर के आंगन में बने सेप्टिक टैंक में दफना दिए। आरोपी ने बताया कि उसने कैसे कैसे जान ली।
जतिन शर्मा की रिपोर्ट
Shamli Triple Murder Case: उत्तर प्रदेश के शामली के हैरान और परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक हैरान पिता ने अपनी 2 बेटियों और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद तीनों शवों को अपने घर में ही दफन कर दिया। घटना के बारे में पता चला तो पूरा गांव सहम उठा। दरअसल इन 3 हत्याओं के पीछे धार्मिक कट्टरवादी सोच बताई जा रही है।
बात 10 दिसंबर की है। रात के वक्त फारुख ने अपनी पत्नी ताहिरा को खाना बनाने के लिए बोला। जिसके बाद आगन के चुहलें पर पत्नी खाना बनाने लगी। तभी फारूख ने पत्नी ताहिरा को पीछे से गोली मार दी।
पहले पत्नी को मारा, फिर दोनों बेटियों को भी मारा
गोली की आवाज सुनते ही बड़ी बेटी आफरीन बाहर आई, उसने जमीन पर लहूलुहान मां को गिरे देखा, फारुख को लगा की अब वो फस जाएगा उसने बड़ी बेटी को भी गोली मार दी। उसके बाद गोली की दूसरी आवाज सुनकर छोटी बेटी बाहर निकली, फारूक के पास गोलियां नहीं थी, लेकिन उसे डर था कि कही बेटी सबका बता न दें तो इसलिए उसने छोटी बेटी सहरीन का गला दबाकर हत्या कर दी।
पहले से खोदा हुआ था गड्ढा तीनों शवों को दबाया
इसके बाद तीनों शव को घर में पहले से खोदे हुए गड्ढे में डालकर पहले कपड़ा बिछाया और फिर मिट्टी डालकर गड्ढा बंद कर दिया। तीनों शवों को जमीन में दबा दिया।
रिपब्लिक भारत की टीम जब घर के अंदर पहुंची तो घर में वह औजार (फावड़ा) रखा मिला जिससे फारूक ने घर के अंदर तकरीबन 6 फीट गहरा गड्ढा खोदा था।
बिना बुर्का पहने घर से निकली थी पत्नी- फारूक
पुलिस जांच में फारूक ने बताया कि वह इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी बिना बुर्का पहने घर से बाहर निकली और मायके चली गई। बुर्का न पहनने की वजह से फारूक नाराज था। इसलिए उसने प्लानिंग के जरिए अपनी पत्नी को घर वापस बुलाया, उसके साथ अच्छे से रहने लगा। लेकिन रोज घर में गड्ढा खोदने लगा, परिवार वालों ने जब घर में गड्ढा खोदने की वजह पूछी, तो फारूक ने बताया कि वह घर में कंस्ट्रक्शन करवा रहा है इसलिए वह गड्ढा खोद रहा है।
जांच में यह भी सामने आया कि फारूक ने तीन पिस्टल खरीदी थी। वो रोज फायरिंग करता था। ताकि किसी को गांव में शक न हो, इस पूरी वारदात पर खुलासा तब हुआ जब मंगलवार शाम पुलिस ने सख्ती से फारूक से पूछताछ की, तो फारूक ने पुलिस के सामने पूरी वारदात उगल दी।
मां और दोनों बहनों के बारे में पूछते रहे बच्चे
परिवार के लोगों को भी फारूक पर तब शक हुआ जब घर में मां और दो बेटियां बाकी बच्चों को नजर नहीं आई। दरअसल फारूक के पांच बच्चे हैं जिसमें तीन लड़कियां और दो लड़के हैं। दो लड़कियों की तो फारूक ने अपनी पत्नी के साथ हत्या कर दी, लेकिन बाकी एक लड़की और दो बच्चे बार-बार अपनी मां के बारे में फारूक से पूछते थे। फारूक बच्चों को गुमराह करता रहा और बोलता रहा की उसने शामली में एक किराए का मकान लिया है जहां उसकी पत्नी दोनों बेटियों के साथ रहती है।
बार-बार बच्चों की मां से बात करने की इच्छा जब पूरी नहीं हुई, परिजनों को शक हुआ तो गांव के प्रधान को जानकारी दी गई। फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा और शक्ति से पूछताछ करने पर आरोपी फारूक ने जुर्म कबूल कर लिया। फारूक पेशे से ढाबे में रोटी बनाने का काम करता है। फारूक के पांच भाई है सभी यही ढाबे पर काम करते हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 17 December 2025 at 20:24 IST