अपडेटेड 7 February 2025 at 14:04 IST

Sambhal News: संभल में खुदाई के दौरान नदी किनारे प्रकट हुआ शिवलिंग, दूध से नहलाने के लिए श्रद्धालुओं की जुटी भीड़- VIDEO

यूपी के संभल जिला फिर चर्चा में है। यहां के रजपुरा इलाके के पहलवाड़ा गांव में महावा नदी के तट पर शिवलिंग प्रकट होने का दावा किया गया है।

Follow :  
×

Share


Sambhal News: यूपी के संभल जिला फिर चर्चा में है। यहां के रजपुरा इलाके के पहलवाड़ा गांव में महावा नदी के तट पर शिवलिंग प्रकट होने का दावा किया गया है। खबर फैलने के बाद ग्रामीण शिवलिंग की पूजा-अर्चना के साथ भजन कीर्तन में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक संभल में महावा नदी पर प्रशासन नदी का पुनरोद्धार कार्यक्रम चलवा रहा है।

जिसके तहत तट के आसपास जहां समतल जमीन थी और किसानों ने नदी के तट पर खेत बनाए थे, उसकी खुदाई का कार्यक्रम प्रशासन पुनरोद्धार योजना के तहत चला रहा है। इसी में खुदाई के दौरान 2 फरवरी की रात को एक काले रंग का शिवलिंग की आकृति का पत्थर सामने आया है। संभल के जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बयान जारी करके बताया कि यह खुदाई मनरेगा के तहत की जा रही थी जिसके शिवलिंग का दावा सामने आया है। ऐसे में एसडीएम संभल को मौके पर भेज कर जांच करवाई जा रही है।

शिवलिंग को दूध-गंगाजल से नहला रहे भक्‍त

यहां हजारों ग्रामीण शिवलिंग की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं। यहां पहुंच रहे ग्रामीण शिवलिंग को दूध और गंगाजल से लगातार स्नान करा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीण शिव भजन भी गा रहे हैं। यहां महिलाएं भी शिव भजन गाकर महादेव की महिमा का बखान कर रहीं हैं। गांववालों का कहना है कि तीन गांव के बीच में महावा नदी है। उनका दावा है कि यहां तीन दिन पहले एक शिवलिंग प्रकट हुआ। इसके बाद से ही यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

बताते चलें कि यूपी का संभल बीते कई दिनों से सुर्खियों में है जहां शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से ही बंद पड़े मंदिरों के निकलने के अलावा सालों से विलुप्त हिंदू धार्मिक स्थल जैसे कूप और तीर्थस्थलों प्रकट हो रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि अब शिवलिंग मिलने के दावे पर आगे की जांच में क्या सामने आता है।

इसे भी पढ़ें- बीवी के पैसे पर ऐश करते हैं सचिन? सीमा हैदर ने खोला कमाई के जरिए का राज

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 13:54 IST