अपडेटेड 6 January 2026 at 23:37 IST

UP: तौकीर रजा का बेटा फरमान रजा सड़क हादसे में घायल, कार ने रोडवेज बस में पीछे से मारी टक्कर; थाने ले गई पुलिस

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के बेटे का एक्‍सीडेंट हो गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक फरमान रजा की कार और रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई।

Follow :  
×

Share


UP: तौकीर रजा का बेटा फरमान रजा सड़क हादसे में घायल, कार ने रोडवेज बस में पीछे से मारी टक्कर; थाने ले गई पुलिस | Image: X

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के बेटे का एक्‍सीडेंट हो गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक फरमान रजा की कार और रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई। यह हादसा तब हुआ जब फरमान रजा की कार ने पीछे से रोडवेज बस में टक्कर मार दी। इस घटना में फरमान रजा को मामूली चोटें आई हैं।

घटना के बाद पुलिस फरमान रजा को थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि फरमान रजा की कार ने रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मारी थी, जिसमें वह मामूली रूप से चोटिल हुआ है। मामले की जांच जारी है। फरमान राजा नेशनल हाईवे के किनारे अंधेरे में कार खड़ी किए हुए था। इस दौरान खड़ी कार से रोडवेज की बस टकरा गई। फरमान रजा अपनी कार की तलाशी पुलिस को नहीं लेने दे रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

फरमान रजा पुलिस को कार की डिक्की नहीं खोलने दे रहा था। फरमान रजा की कार रात में हाईवे के किनारे खड़ी थी। अंधेरे में खड़ी कार को रोडवेज ने पीछे से टक्कर मारी है। पुलिस फरमान रजा को लेकर थाने पहुंची। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थाना तिलहर इलाके में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर कछीयानी खेड़ा के पास का पूरा मामला है।

इसे भी पढ़ें- UP: कानपुर में स्‍कॉर्पियो के अंदर दो घंटे तक नाबालिग से गैंगरेप, खाकी वाले ने भी की शर्मनाक करतूत; आधी रात घर के बाहर फेंक हुए फरार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 22:53 IST