अपडेटेड 27 June 2024 at 09:44 IST
'श्रीमान इंद्रदेव,अध्यक्ष वर्षा विभाग...बारिश कराने की कृपा करें' Viral हुआ शाहजहांपुर के शख्स का खत
यूपी के शाहजहांपुर में भीषण गर्मी से त्रस्त शख्स ने बारिश के लिए इंद्रदेव को ही पत्र लिख डाला।
Letter To Indradev: पिछले कुछ दिनों में देश के तापमान में गजब की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लू और गर्मी की वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई। धीरे धीरे मौसम बदल रहा है और इस सबके बीच शाहजहांपुर के सोमदेव मिश्रा की चिट्ठी भी वायरल हो रही है। पत्र में इंद्रदेव से गुहार लगाई गई है।
मिश्रा जी ने इंद्र भगवान का कुशलक्षेम पूछा है और शिकायत भी की है। पत्र में भगवान इंद्र से समय से बारिश कराने का निवेदन किया गया है।
खत में लिखा- कृपा करें...
सोमदेव मिश्रा ने जब पशु-पंछी-मानव-पेड़ पौधों को गर्मी से झुलसते सिकुड़ते और दम तोड़ते देखा तो खुद को रोक नहीं पाए। खट से खत लिख दिया। जिसमें उन्हें अध्यक्ष वर्षा विभाग के तौर पर संबोधित किया है। विषय में लिखा है- वर्षा सही समय पर उपलब्ध करवाने बाबत।
पत्र अक्षरशः
सोमदेव मिश्रा ने लिखा है- श्रीमान जी, उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि हमारे शहर में तीव्र गर्मी पड़ने से शहरवासी अत्यंत परेशान हो रहे हैं साथ ही यहां गौधन व अन्य प्राणी भी गर्मी से त्राहि कर रहे हैं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मौसम को देखते हुए और सूर्यदेव के कोप को शांत करने के लिए उचित मात्रा में बादलों की व्यवस्था करके बरसात करवाने की कृपा करें। धन्यवाद।
शाहजहांपुर में इंद्र भगवान को लिखा एक और खत वायरल
सोमदेव के अलावा शाहजहांपुर के ही एक और शख्स की चिट्ठी सुर्खियों में रही। इसमें खत लिखने वाले ने इंद्रदेव से उनका हाल चाल लिया और फिर अपने इच्छा जाहिर की। पेशे से अधिवक्ता अतुल सांवरे ने लिखा-
'इंद्रदेव आशा करते हैं आप सकुशल होंगे :
सेवा में,
श्रीमान प्रभु इंद्रदेव जी महाराज,
स्वर्ग लोक इंद्रासन इंद्रलोक,
प्रभु मुझे आशा है कि आप सकुशल होंगे। आपकी कृपा से मैं भी यहां पर सकुशल हूं। आपका आशीर्वाद मृत्यु लोक के समस्त प्राणियों पर भी बना हुआ है। मृत्यु लोक में मई-जून की इस गर्मी ने प्राणियों को विचलित कर दिया है और मानव जाति अत्यंत भयानक संकट में फंसती जा रही है। मृत्यु लोक के प्राणी बैठे-बैठे अपनी जान गवां रहे हैं। उसका कारण केवल यह गर्मी है...मृत्यु लोक के प्राणियों की रक्षा के लिए बारिश का होना बेहद आवश्यक है... प्रभु आपसे विनम्र निवेदन है, कि आप पवन देव को भी आदेशित कर प्रतिदिन हवा को प्रसारित करवाने की कृपा करें ताकि मानव जाति की रक्षा हो सके। मानव जाति एवं पृथ्वी की गर्माहट, बारिश न होने के कारण काफी विचलित है... अतः आपसे निवेदन है, कि भारी वर्षा करने की कृपा करें ताकि मानव जाति का कल्याण हो सके...आग्रह यह है कि ओले न गिरें केवल बारिश हो। आपका सेवक अतुल सांवरे एवं मृत्यु लोक के समस्त प्राणी.... '
(इन वायरल खतों की पुष्टि रिपब्लिक नहीं करता है।)
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 27 June 2024 at 09:32 IST