अपडेटेड 3 December 2025 at 08:31 IST

मंच पर बैठे थे CM योगी, तभी दौड़ता हुआ आया शराबी, फिर... वाराणसी में सुरक्षा चूक का मामला, पूछताछ में शख्स ने क्या बताया?

CM Yogi in Varanasi: वाराणसी में काशी तमिल संगमम 4.0 के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। एक शराबी शख्स उनके मंच के करीब पहुंच गया। सुरक्षाकर्मियों ने फौरन उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Follow :  
×

Share


CM Yogi in Varanasi | Image: X

CM Yogi Adityanath news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार (2 दिसंबर) को काशी में रहे। यहां उन्होंने उत्तर और दक्षिण भारत को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने वाले 'काशी-तमिल संगमम' के चौथा संस्करण का उद्घाटन किया। CM योगी के इसी कार्यक्रम में उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। कड़ी सुरक्षा के बीच एक युवक ने मंच पर आने की कोशिश की। हालांकि इस बीच ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे समय रहते रोक लिया और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

काशी तमिल संगमम 4.0 के शुभारंभ का कार्यक्रम नमो घाट पर रखा गया था। इसमें सीएम योगी के साथ तमिनलाडु के राज्यपाल आरएन रवि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। सभी मंच पर बैठे थे, इसी दौरान ये घटना हुई।  

नशे की हालत में था युवक

CM योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम मंच पर बैठे थे, तभी अचानक एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर दौड़ता हुआ आया और मंच तक पहुंचने लगा। बताया जा रहा है कि उस वक्त वो नशे की हालत में था और कुछ बड़बड़ा भी रहा था। इस दौरान सतर्क कमांडो ने तत्काल युवक को दबोच लिया। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को काबू में करके स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

जोगिंदर की मानिसक स्थिति ठीक नहीं- ACP

मामले को लेकर ACP विदूष सक्सेना ने बताया कि पकड़ा गए शख्स का नाम जोगिंदर गुप्ता है। वो वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के बजरिया इलाके का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती। उसका इलाज भी चल रहा है। युवक के परिवारवालों ने भी बताया कि वो अक्सर शराब के नशे में रहता है और इस तरह की हरकतें करता रहता है।

स्टेशन पर पानी बेचने का काम करता था युवक

जोगिंदर के भाई ने पुलिस को बताया कि युवक रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल बेचने का काम करता है। वो कम ही घर आता है क्योंकि उसे शराब पीने से मना किया जाता है और वो इधर-उधर घूमता रहता है। जानकारी मिली है कि पूछताछ में जोगिंदर ने बताया है कि वो चौबेपुर के कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास शराब पीकर रेलवे ट्रैक पर मरने की घटनाओं से परेशान रहता था। वो चाहता था कि इलाके में शराब की बिक्री बंद होनी चाहिए और इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहता था।

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: जेल में बंद आजम खान और गायत्री प्रजापति को लेकर छलका अखिलेश यादव का दर्द; क्या कहा, किन नेताओं का लिया नाम?

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 08:31 IST