अपडेटेड 30 March 2025 at 17:59 IST

सौरभ हत्याकांड: जेल में सब्जी उगाएगा साहिल और कपड़े सिलेगी मुस्कान, रामायण का भी करेंगे पाठ

मेरठ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल सब्जी उगाने का काम करेगा वहीं मुस्कान जेल में सिलाई मशीन का काम करेगी।

Follow :  
×

Share


जेल में सब्जी उगाएगा साहिल और कपड़े सिलेगी मुस्कान | Image: Republic

Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद साहिल और मुस्कान को काम मिल गया है। मेरठ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल सब्जी उगाने का काम करेगा वहीं मुस्कान जेल में सिलाई मशीन का काम करेगी। मेरठ जिला जेल में मुस्कान और साहिल को 10 दिन हो चुके हैं।

जेल मैन्युअल के हिसाब से उन्हें शनिवार को काम अलॉट कर दिए गए। मुस्कान ने जेल सिलाई-कढ़ाई सीखने की इच्छा जाहिर की है। अब जेल के अंदर उसको कपड़े सिलने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

साहिल और मुस्कान को पढ़ने के लिए दी रामायण

मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण गोविल जिला कारागार में रामायाण बांटने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेल में साहिल और मुस्कान को भी रामायण दी। साहिल और मुस्कान अरुण गोविल को सामने देख कर भावुक हो गए। बता दें कि सांसद अरुण गोविल ने घर घर रामायण बांटने का अभियान चला रखा है।  

मुस्कान और साहिल ने कैसे दिया था सौरभ की हत्या को अंजाम?

मेरठ में पिछले दिनों एक हत्याकांड का खुलासा हुआ जिसमें एक पत्नी (मुस्कान) ने अपने प्रेमी (साहिल) के साथ मिलकर अपने पति (सौरभ राजपूत) की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर मुस्कान और साहिल ने एक प्लास्टिक के ड्रम में भर कर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया था। जब पुलिस ने जांच में उस ड्रम को ड्रिल मशीन से तोड़ा तो सच्चाई सबके सामने आ गई। इस कहानी में दुनिया का कोई भी पैमाना मुस्‍कान की बेवफाई को नहीं माप सकता है। साल 2015 में मुस्कान और सौरभ की मुलाकात हुई और साल 2016 में दोनों शादी कर ली। सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था जिसकी वजह से सौरभ ने घर से अलग होकर किराए के मकान लिया और मुस्कान के साथ रहने लगा। इतना प्यार करने वाला पति भी धोखा खा जाएगा ये शायद ही किसी ने सोचा हो। इस हत्याकांड ने पूरे मेरठ को हिलाकर रख दिया है।

पुलिस की हिरासत में साहिल और मुस्कान ने कबूल किया जुर्म

मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत 4 मार्च को घर आया था और तब से लापता था। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि संदेह के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके साथी साहिल शुक्ला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान साहिल शुक्ला ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उन्होंने शव के टुकड़े कर दिए, उसे ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से सील कर दिया। मामले में आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: व्यक्ति कपड़ों से नहीं बल्कि अपने विचार और काम से योगी होता है- अखिलेश

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 17:59 IST