अपडेटेड 7 September 2025 at 18:56 IST

'सर तन से जुदा...' कानपुर में लगे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले नारे, पत्थरबाजी के बाद तनाव का माहौल; भारी पुलिसबल तैनात

UP News, Kanpur News: स्थिति तब और गंभीर हो गई जब कुछ युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। साथ ही ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए गए। इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। वहीं, परिवार और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

Follow :  
×

Share


गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

UP News, Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो पक्षों में तनाव की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर के पटकापुर में एक ही समुदाय के दो पक्षों (शिया सुन्नी) में जमकर बवाल हुआ है। दरअसल, एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में युवक के घर सैकड़ों की तादाद में लोगों ने घेराव व पथराव भी किया। आक्रोशित लोगों ने सर तन से जुदा' के नारे भी लगाए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार,  यह मामला कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के पटकपुर इलाके का है। इसके कई सारे वीडियो भी सामने आए हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर पहचान कर आगे की जांच में जुट गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...


सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी 

मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र स्थित पटकपुर में रविवार शाम एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी करने से हुई। इस टिप्पणी को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग युवक के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करते हुए घेराव करने लगे।

स्थिति तब और गंभीर हो गई जब कुछ युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। साथ ही ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए गए। इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। वहीं, परिवार और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फीलखाना थाने की टीम ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने लोगों से अपील की कि कानून हाथ में न लें और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचें। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी - पुलिस 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस के द्वारा कुछ उपद्रवी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से पोस्ट करने का आग्रह भी किया गया ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें - गणेश विसर्जन पर मेरठ में खूनी खेल, जिम से शुरू हुई रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 17:40 IST