अपडेटेड 4 August 2024 at 19:09 IST
'यादव की लड़की होती तो क्या सपा DNA टेस्ट के लिए...', अयोध्या गैंगरेप पर फूटा संजय निषाद का गुस्सा
संजय निषाद ने कहा, 'अगर यहां पर निषाद की लड़की की जगह किसी यादव की लड़की होती है तो क्या समाजवादी पार्टी इसी तरह कहती कि डीएनए टेस्ट करा लिया जाता।'
अयोध्या गैंगरेप पर घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी पर भदरसा गांव में सपा नेता और उसके नौकर के किए गए गैंगरेप को लेकर हमला बोला है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के अलावा उनके चाचा शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा है। अब इनका नेता खुद इस कुकृत्य में फंसा है तो ये डीएनए और नॉरको टेस्ट की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
निषाद पार्टी के मुखिया ने शिवपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'सपा के नेता निषाद विरोधी हैं, इनकी (सपा) सरकार थी तो ना कोई डीएनए और ना कोई नॉरको टेस्ट कराया। गरीब निषाद की लड़की से गैंगरेप होता है, तो शिवपाल यादव जिस प्रकार बयान देते हैं कि निषाद छोटी जाति है, इसका मतलब छोटी जातियों के लिए इनके (सपा) पास कोई जगह नहीं है।'
अगर यादव जाति की लड़की के साथ गैंगरेप हुआ होता....
संजय निषाद ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'केवल नाम PDA का है, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक नाम रख लेने से पीडीए नहीं बन जाएंगे। अगर यहां पर निषाद की लड़की की जगह किसी यादव की लड़की होती है तो क्या समाजवादी पार्टी इसी तरह कहती कि डीएनए टेस्ट करा लिया जाता, तब उन अपराधियों को पकड़ा जाए? अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। ये जातियों में बांटकर राजनीति कर रहे हैं। आखिर सपा की क्या मजबूरी है जो फंसा है, जेल गया है, उसे पार्टी से नहीं निकाल रहे हैं। ये लोग दर्द पर राजनीति कर रहे हैं, ये लोग दर्द देने वाले आदमी के बचाव में आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के लोग उसे जब तक पार्टी सदस्यता से नहीं निकालेंगे, तब तक आंदोलन होगा। ये नारको टेस्ट और डीएनए के नाम पर उलझाना चाहते हैं। वो (सपा) अपने बेस वोट को बचाने के लिए जो भी कुछ करें, बेस वोट की देन हैं वो (सपा) सत्ता से दूर हैं।
अखिलेश और अवधेश की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
मालूम हो कि गैंगरेप मामले में अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच पीड़िता से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने रुंधे गले से कहा कि हमारे यहां महिला अबला भी है और पूजनीय भी है। मैं पीड़िता को इंसाफ दिलाने आया हूं, वो हमारे समाज की बेटी है। अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं। सपा का पीडीए झूठा है। उन्होंने अब तक ना ही कोई एक्शन लिया है और ना ही उसे पार्टी से निकाला है। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और उसके सुप्रीमो से अपील की कि वो आरोपियों को संरक्षण देना बंद करें।
अयोध्या गैंगरेप पर योगी का एक्शन
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग के साथ गैंगरेप के आरोपी मोइद खान पर योगी सरकार का एक्शन शुरू हो चुका है। योगी सरकार ने पहले आरोपी मोइद खान की बेकरी सील कर उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा है। वहीं योगी का बुलडोजर भी उसकी बेकरी पर पहुंच गया और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बाबा का बुलडोजर अपना काम शुरू कर चुका है थोड़ी देर में उसकी बेकरी को जमींदोज कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः 'सजा देने की बजाए DNA टेस्ट जैसी निर्लज्जता की बात...' BJP का हमला
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 4 August 2024 at 19:04 IST