अपडेटेड 6 February 2025 at 09:20 IST
संगम शव और शिव पर टिप्पणी करने का अड्डा नहीं... महाकुंभ में मरने वालों को 'मोक्ष' वाले बयान पर अब धीरेंद्र शास्त्री की सफाई
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा महाकुंभ में भगदड़ की घटना बहुत ही हृदय विदारक थी। मगर संगम शव और शिव पर टिप्पणी करने का अड्डा नहीं है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ में हुई भगदड़ के घटना पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने अब अपने ही पुराने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि घटना से बहुत दुखी हूं, हृदय में पीड़ा है, लोगों ने मेरे बयान को जो समझा है वो मेरा मतलब नहीं था। उन्होंने एक बार फिर महाकुंभ में योगी सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ की है।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ की घटना में 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। भगदड़ में हुई मौतों को लेकर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने मोक्ष वाला एक बयान दिया था जिस पर बवाल मच गया। हर तरफ उनके बयान की आलोचना होने लगी। मोक्ष वाली टिप्पणी की हर तरफ निंदा होने के बाद अब धीरेंद्र शास्त्री ने इस पर सफाई दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संगम शव और शिव पर टिप्पणी करने का अड्डा नहीं है।
महाकुंभ की व्यवस्थाएं पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा महाकुंभ में भगदड़ की घटना बहुत ही हृदय विदारक और आत्मा को चोट पहुंचाने वाली थी। मगर अब महाकुंभ की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चल रही हैं। लाखों करोड़ों लोग महाकुंभ आ रहे हैं। आने वाले समय के जो पर्व है उनमें सरकार को खासतौर पर व्यवस्थाएं और तेज करनी चाहिए। VVIP कल्चर को बंद करें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह का कष्ट ना हो।
संगम शव और शिव पर टिप्पणी करने का अड्डा नहीं-धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने मोक्ष वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि महाकुंभ शव और शिव पर राजीनिति करने की जगह नहीं है। महाकुंभ व्यवस्थाओं की नहीं आस्था की जगह है। महाकुंभ सनातन संस्कृति का अड्डा है, हिंदुत्व राजनीतिक अड्डा नहीं है। ये भारत की संस्कृति का परिचय है। महाकुंभ राजनीतिक बयान का अड्डा नहीं है। भारत के सनातन का परिचय है महाकुंभ। सभी लोग मेरे बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन उन लोगों ने मेरे बयान को पूरा सुना ही नहीं है।
धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा था?
भगदड़ में हुई मौतों पर प्रतिक्रिया देते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि देश में हर दिन लोग मर रहे हैं। करोड़ों लोग मर रहे हैं। कुछ दवा के बिना मर रहे हैं। कुछ हार्ट अटैक से मर रहे हैं। कुछ स्वास्थ्य की व्यवस्था के बिना मर रहे हैं। निश्चित रूप से यह जो घटना हुई वह निंदनीय हुई है और बहुत विचित्र हुई है।'
गंगा के किनारे मरने से मोक्ष मिलेगा- धीरेंद्र शास्त्री
उन्होंने आगे कहा था, 'यह महाप्रयाग है। मृत्यु सभी की आनी है। एक दिन सभी को मरना है और कोई गंगा के किनारे मरेगा तो मरेगा नहीं, बल्कि मोक्ष पाएगा। यहां कोई मरा नहीं है। असमय चले गए तो दुख है। हालांकि जाना तो सभी को है। यह बात तय है। कोई 20 तो कोई 30 साल बाद जाएगा। हमें और तुम्हे भी जाना है। वह असमय चले गए इसी बात का दुख है।'
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 February 2025 at 09:20 IST