अपडेटेड 11 April 2025 at 18:47 IST

Sambhal Violence: 12 FIR, 6 चार्जशीट... संभल SP केके बिश्नोई की न्यायिक आयोग के सामने पेशी में क्या-क्या हुआ?

Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा को लेकर बनाई गई न्यायिक आयोग की टीम द्वारा संभल एसपी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया।

Follow :  
×

Share


Sambhal SP KK Bishnoi | Image: ANI

Sambhal Violence:  संभल में हुई हिंसा को लेकर बनाई गई न्यायिक आयोग की टीम द्वारा संभल एसपी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया, जिसमें संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई ने तमाम साक्ष्य प्रस्तुत किए गए।

संभल एसपी के के बिश्नोई ने बताया कि संभल में जो हिंसा हुई थी उसके लिए तीन सदस्यी आयोग बनाया गया था, उनके द्वारा 11:00 बजे मुझे बुलाया गया था। 3:30 बजे तक डिटेल में मुझे सभी मुद्दों पर बात की गई, उनके द्वारा जो जो एविडेंस और साक्ष्य मांगे गए थे वह सभी मैं प्रस्तुत किए हैं। आयोग द्वारा उन सभी बयानों को नोट कर लिया गया है, मैं उम्मीद करता हूं कि संभल पुलिस द्वारा जो भी कार्रवाई की गई है न्यायिक आयोग उन सभी को कंसीडर करेगा।

संभल हिंसा मामले में कुल 12 FIR- एसपी संभल

सपा सांसद से पूछताछ के मामले पर कहा कि हमने कुल 12 FIR संभल वायलेंस में की थी जिसमें से 6 को चार्जशीट भी कर दिया गया है, 6 के अंदर बैलेस्टिक रिपोर्ट भी आ गई है, उसमें जल्द ही चार्जशीट लगाई जाएगी और आप जिस के बारे में पूछ रहे हैं यह एक कांस्पिरेसी से रिलेटेड केस है, जो अन्य लोग हैं उन लोगों को भी बुलाया जाएगा और उनके भी बयान दिए जाएंगे।

बैलेस्टिक रिपोर्ट आयोग के सामने प्रस्तुत की- एसपी संभल

एसपी संभल ने बताया कि पाकिस्तानी कारतूस जो मिले थे उस संबंध में बैलेस्टिक रिपोर्ट आयोग के सामने प्रस्तुत की गई है। आयोग के द्वारा उसका संज्ञान लिया जाएगा, जो रिपोर्ट एक्सपर्ट के द्वारा दी जा रही है उसको भी कंसीडर किया जाएगा। जो मीडिया कर्मी वहां मौजूद थे क्योंकि वह भी आई विटनेस हैं, घटना उनके कैमरे में कैद थी उनको भी आयोग द्वारा बुलाया गया है।

इसे भी पढ़ें: जुम्मे के दिन वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन,

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 April 2025 at 18:47 IST