अपडेटेड 11 April 2025 at 16:47 IST
कोलकाता, भोपाल से कानपुर तक... जुम्मे के दिन वक्फ के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन, कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
वक्फ संशोधन कानून देश भर में लागू हो गया है। तमाम मुस्लिम संगठन इस कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध भी देखने को मिला है।
- भारत
- 3 min read

वक्फ संशोधन कानून देश भर में लागू हो गया है। तमाम मुस्लिम संगठन इस कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध भी देखने को मिला है। देश के अलग-अलग राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को जुमे के दिन भी ये प्रदर्शन देखने को मिले।
पश्चिम बंगाल के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। सबसे पहले बात कोलकाता की करें तो यहां आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
महाराष्ट्र में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन
महाराष्ट्र में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि भायखला मस्जिद के ट्रस्टियों ने हमें मोदी सरकार द्वारा लाए गए काले वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए बुलाया था। हमारा शांतिपूर्ण विरोध पूरे देश में जारी रहेगा क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। हम चाहते हैं कि जैसे कृषि कानूनों को निरस्त किया गया था, वैसे ही इस कानून को भी वापस लिया जाए।
Advertisement
हिरासत में वारिस पठान
पुलिस ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान और अन्य पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
Advertisement
भोपाल में वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन
मध्य प्रदेश मुस्लिम त्योहार कमेटी की ओर से इकबाल मैदान में वक्फ बिल के खिलाफ आंदोलन का समय लिया गया था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने की वजह से इकबाल मैदान से कुछ दूरी पर संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में अधिकांश वकील थे। उनका कहना है कि उन्हें अनुमति भले ही ना मिली हो लेकिन वह अपना विरोध जारी रखेंगे और सुप्रीम कोर्ट जाकर इस बिल के खिलाफ अलग से याचिका लगाएंगे। ये याचिका मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से अलग होगी।
लखनऊ में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन
लखनऊ में शुक्रवार की नमाज के बाद आसिफी मस्जिद में शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद के नेतृत्व में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सऊदी अरब के मदीना में जन्नतुल बाक़ी के पवित्र कब्रिस्तान को ध्वस्त करने का भी विरोध किया और मांग की कि इसे फिर से बनाया जाए।
कानपुर में वक्फ एक्ट के विरोध में प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के कानपुर में वक्फ एक्ट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चार लोगों को पुलिस हिरासत में ने लिया। हिरासत में लिए गए लोगों से कानपुर के नौबस्ता थाने में पुलिस की पूछताछ की। कानपुर के मछरिया इलाके में नमाज के बाद कुछ लोग हांथो में बैनर व पोस्टर लेकर नारे बाजी कर रहे थे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 16:45 IST