अपडेटेड 8 March 2025 at 12:27 IST

दंगे से पहले 100 बार सोचना होगा! संभल में पुलिस ने जामा मस्जिद के सामने किया ऐसा इंतजाम, उपद्रवियों का बच पाना मुश्किल

संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत चौकी के अंदर का सिस्टम भी लगाया जा रहा है। इस सिस्टम में तीन बड़े-बड़े स्पीकर्स लगे हैं।

Follow :  
×

Share


संभल की शाही जामा मस्जिद | Image: R Bharat

Sambhal News: 24 नवंबर की हिंसा के बाद से उत्तर प्रदेश के संभल की तस्वीर काफी बदल चुकी है, क्योंकि पुलिस प्रशासन ने दंगाईयों के लिए ऐसा इंतजाम कर दिया है, जो वो बरसों तक याद रखेंगे और आगे भी उपद्रव करने की हिम्मत नहीं पड़ेगी। पुलिस का मकसद यहां दंगा रोकने, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ साथ पूरे शहर पर निगरानी रखना है।

असल में पिछले साल 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने हिंसा हुई थी, जहां अब पुलिस का कंट्रोल रूप बनने वाला है। संभल में विवादित इमारत जिसे शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर भी कहा जाता है, उसके ठीक सामने पिछले दिनों एक पुलिस चौकी की नींव रखी गई थी, जिसे अब जिला कंट्रोल रूम के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। क्योंकि ये चौकी संभल की सबसे ऊंचाई पर बनने वाली चौकी है। यहां कंट्रोल रूम के जरिए पूरे जिले पर निगरानी रखी जाएगी।

सत्यव्रत चौकी के अंदर लगाए जा रहे हैं खास सिस्टम

शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत चौकी के अंदर का सिस्टम भी लगाया जा रहा है। इस सिस्टम में तीन बड़े-बड़े स्पीकर्स लगे हैं। इन स्पीकर्स के जरिए पुलिस लॉ ऑर्डर सिचुएशन को देखते हुए अनाउंसमेंट कर सकती है। 24 नवंबर को सभी ने देखा कि कैसे शाही जामा मस्जिद के आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई पुलिस को भीड़ को हटाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इस सिस्टम के जरिए चौकी के अंदर से ही अनाउंसमेंट की जा सकेगी और लोगों की भीड़ अगर इकट्ठी होती है तो उसको हटाया जा सकता है।

इसका निर्माण कार्य दिसंबर आखिरी में शुरू किया गया और आज चौकी लगभग लगभग बनकर तैयार है। सत्यव्रत चौकी का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरीके से तैयार हो चुका है, प्लास्टर हो चुका है औकर बिजली की तारें डाली हुई हैं। प्रशासन का कहना है कि इसी महीने के आखिरी में ये चौकी पूरे रूप से तैयार होकर कानून व्यवस्था के काम में जुड़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: अबू आजमी विधानसभा जाने को बैचेन, निलंबन को लेकर स्पीकर को पत्र लिखा

पुलिस चौकी से दिखता है मस्जिद के अंदर का पूरा नजारा

रिपब्लिक भारत की टीम शाही जामा मस्जिद के सामने बनी सत्यव्रत चौकी में पहुंची तो देखा चौकी को खूबसूरत बनाने के लिए भर पेड़ लगाए गए हैं। अंदर एक खाली मैदान है। ग्राउंड फ्लोर पूरी तरीके से तैयार है और चौकी के पहली मंजिल पर लेंटर डाला हुआ है। रिपब्लिक भारत की टीम जब चौकी की पहली मंजिल पर पहुंची तो पहली मंजिल से ही शाही जामा मस्जिद का मुख्य दरवाजा शाही जामा मस्जिद के अंदर का आंगन साफ दिख रहा है और इसी चौकी की दूसरी मंजिल पर जाने पर पूरा इलाके पर ऊपर से निगरानी रखी जा सकती है।

सत्यव्रत चौकी पूरे जिला का एपिक सेंटर होगा- एसपी

संभल के एसपी ने शुक्रवार को शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत चौकी का जायजा लिया। वो बताते हैं कि सत्यव्रत चौकी को जिला कंट्रोल रूम के तौर पर बनाया जा रहा है। सत्यव्रत चौकी पूरे जिला का एपिक सेंटर है और सबसे हाइट पर ये चौकी बनी हुई है। इसलिए इसे जिला कंट्रोल रूम के तौर पर डेवलप किया जाएगा। सत्यव्रत चौकी में PA सिस्टम भी लगेगा, जिसके जरिए आसपास के इलाके में स्पीकर के जरिए पुलिस अपना मेसेज पहुंचा सकेगी।

यह भी पढ़ें: 'होली एक बार, जुमे साल में 52 बार', संभल सीओ के बयान पर अखिलेश भी भड़के

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 12:27 IST