अपडेटेड 23 February 2025 at 17:53 IST

Sambhal: सपा MP जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में ताबड़तोड़ एक्शन, 2 महीने के भीतर 285 मामले दर्ज; 2 करोड़ 77 लाख जुर्माना ठोंका

Sambhal: संभल में बिजली चोरी रोकने को लेकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। 2 महीने के भीतर 285 बिजली चोरी के मामले दर्ज किए हैं।

Follow :  
×

Share


Sambhal MP Ziaur Rahman Barq | Image: PTI

Sambhal: संभल में बिजली चोरी रोकने को लेकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के इलाकों में बिजली विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 2 महीने के भीतर 285 बिजली चोरी के मामले दर्ज किए हैं इन इलाकों में बिजली विभाग ने 2 करोड़ 77 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है तो वही 35 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूल किया है।

खास बात यह है कि जनवरी 2024 के मुकाबले जनवरी 2025 में बिजली विभाग ने 12 मिलियन यूनिट की बिजली को बचाया है। मतलब साफ है कि बिजली विभाग ने 5 करोड़ रुपए की एनर्जी बचाई है।

2 महीने के भीतर 285 मामले दर्ज; 2 करोड़ 77 लाख जुर्माना ठोंका

संभल के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि जनवरी में 167 विद्युत चोरी पकड़ी गई हैं, जिसमें एक करोड़ 81 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जबकि 23 लाख की वसूली भी की गई है। वहीं फरवरी में 118 बिजली चोरी के मामले आए हैं, जिसमें 96 लाख का जुर्माना लगाया गया है जबकि 12 लाख की वसूली की गई है।

अभियान चलाकर बिजली चोरी पर प्रहार

उन्होंने बताया कि हमने जो सितंबर से जो अभियान चलाया है उसमें पिछले साल के मुकाबले 24 मिलियन यूनिट कम हुए है। जनवरी 2024 में 48 मिलियन यूनिट खपत हुई थी वहीं अब जनवरी 2025 में 12 मिलियन यूनिट की खपत हुई है, लगभग 5 करोड़ रुपए की एनर्जी में कमी आई है। मतलब इतनी एनर्जी की बचत की गई है।

संभल में बिजली की खपत में कमी आई- नवीन गौतम

नवीन गौतम ने बताया कि संभल में हर जगह बिजली की खपत में कमी आई है। संभल के मोहल्ला रायसत्ती में 80%, चौधरी सराय में 40%, संभल शहर में 20%, तहसील क्षेत्र में 20% की एनर्जी में कमी आई है। संभल के चौधरी सराय, मियां सराय, हिन्दू पूरा खेड़ा, सराय तरीन प्रमुख इलाकों में बिजली चोरी पकड़ी गई हैं। आपको बता दें कि बीते साल 14 दिसंबर को जिला प्रशासन ने बिजली विभाग की टीम को साथ लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में बिजली चोरी को लेकर अभियान चलाया था जहां विभाग ने बड़े स्तर पर बिजली चोरी के मामले पकड़े थे लगातार बिजली विभाग छापामार कार्रवाई कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Delhi: विधानसभा सत्र से पहले बोलीं सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली की जनता से किए वादे होंगे पूरे, सदन में रखी जाएगी CAG रिपोर्ट

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 17:53 IST