अपडेटेड 11 March 2025 at 18:53 IST
संभल में होली पर जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन और मस्जिद कमेटी आमने-सामने, सदर जफर अली बोले- हम तय करेंगे टाइमिंग
होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा उसी दिन जुम्मे की नमाज भी अदा की जाएगी संभल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजाम है।
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में होली पर जुम्मे की नमाज़ को लेकर संशय पैदा हो गया है पुलिस प्रशासन का कहना है कि होली पर जुम्मे की नमाज 2:30 बजे अदा की जाएगी तो वहीं जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने दावा किया है कि पुलिस प्रशासन से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है और ना ही किसी प्रकार का संपर्क हुआ है इसलिए जुम्मे की नमाज कितने बजे पढ़ी जाएगी इस मसले पर अभी कोई फैसला मस्जिद कमेटी की ओर से नहीं लिया गया है हालांकि उन्होंने कहा है कि एक या दो दिन के भीतर इस मसले पर विचार करके ऐलान किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस बार होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा उसी दिन जुम्मे की नमाज भी अदा की जाएगी संभल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजाम है। जुम्मे की नमाज और होली को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अमन कमेटी की बैठक कर रहा है प्रशासन की ओर से कहा गया कि जुम्मे की नमाज 2:30 बजे अदा की जाएगी तो वहीं अब संभल की जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की ओर से बड़ा बयान आया है।
पुलिस प्रशासन से हमारी कोई बातचीत नहीं हुई- जामा मस्जिद के सदर
संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने मंगलवार को कहा कि अभी तक पुलिस प्रशासन से हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही कोई संपर्क हुआ है। शांति समिति की जो बैठक बुलाई थी उसमें न हम मौजूद थे और न ही हमारा कोई प्रतिनिधि मौजूद था। शाही जामा मस्जिद में किस वक्त नमाज होगी इस बारे में हम अपने उलेमाओं धर्म गुरुओं से बात चीत कर रहे हैं उसके बाद ही हम एक दो दिन में ऐलान करेंगे।
हम ही ऐलान करेंगे कि शाही जामा मस्जिद में नमाज किस टाइम होनी है- सदर
शाही जामा मस्जिद में कितने बजे नमाज पढ़वाएंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम मैनेजमेंट कमेटी के हैं शाही जामा मस्जिद की कमेटी के सदर है, हम ही ऐलान करेंगे कि शाही जामा मस्जिद संभल में नमाज किस टाइम होनी है, हालांकि वो अलग बात है शहर में अमन चैन शांति बनाए रखने के लिए हम ऐसा एलान करेंगे जिससे पूरे शहर में अमन और शांति का संदेश जाए कि पावन होली ओर पवित्र रमजान पूरी तरह अच्छे से हो सके।
उलेमा या धर्म गुरु सिर्फ राय दे सकते हैं ऐलान नहीं कर सकते- जामा मस्जिद के सदर
उन्होंने कहा कि पहले भी होली ओर जुम्मा कई बार एक साथ आए हैं, कभी कोई परेशानी नहीं हुई। अभी हम सोच विचार कर रहे हैं टाइम घटाना है या बढ़ाना है या नहीं करना है। जो भी करना है हम एक दो दिन में ऐलान करेंगे। पुलिस प्रशासन का यह कहना कि नमाज 2 बजे बाद होगी या ढाई बजे होगी अभी यह भ्रम वाली बात है। अभी हमारी उनसे कोई इस तरह की बात नहीं हुई है उलेमा या धर्म गुरु सिर्फ राय दे सकते हैं ऐलान नहीं कर सकते, ऐलान करने का अधिकार सिर्फ शाही जामा मस्जिद कमेटी के पास है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 18:53 IST