अपडेटेड 23 October 2025 at 14:16 IST

UP में 2027 चुनाव को लेकर सपा का नया नारा, कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर आएगी 'प्रबल इंजन' की सरकार; BJP के डबल इंजन की निकाली काट

UP News : लखनऊ में लगे होर्डिंग के ऊपरी हिस्से में बड़े-बड़े अक्षरों में "प्रबल इंजन की सरकार!" लिखा है। नीचे की ओर BJP के 'डबल इंजन की सरकार' के नारे पर तंज कसते हुए संदेश दिया गया है।

Follow :  
×

Share


UP में 2027 चुनाव को लेकर सपा का नया नारा | Image: X/jairampandey312

UP Politics : उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में एक नया संदेश गूंज रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'डबल इंजन' सरकार के नारे को सीधे चुनौती देते हुए अपना नया नारा 'प्रबल इंजन' पेश किया है। यह नारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ की सड़कों पर लगे विशाल होर्डिंग्स के माध्यम से जनता के सामने आया है। इन होर्डिंग्स में अखिलेश यादव को एक ट्रेन के इंजन पर सवार दिखाया गया है, जो पार्टी की मजबूत नेतृत्व क्षमता का प्रतीक बन गया है। सपा के इस नए होर्डिंग पर प्रमुखता से लिखा है- 

"एक इंजन, मजबूत इंजन"

लखनऊ के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर लगे इन होर्डिंग्स को मेंहदावल विधानसभा सपा नेता जयराम पांडेय ने लगवाया है। होर्डिंग के डिजाइन में एक कार्टूनिश ट्रेन दिखाई गई है, जिसके इंजन पर अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई है। ट्रेन के डिब्बों में अलग-अलग वर्गों के लोग किसान, मजदूर, महिलाएं और युवा खुशी से यात्रा करते नजर आ रहे हैं। सपा का ये होर्डिंग पार्टी की विचारधारा 'पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक' (PDA) को दर्शाता है।

'डबल इंजन' के नारे पर तंज

होर्डिंग के ऊपरी हिस्से में बड़े-बड़े अक्षरों में "प्रबल इंजन की सरकार!" लिखा है। नीचे की ओर BJP के 'डबल इंजन' के नारे पर तंज कसते हुए संदेश दिया गया है- "फिर से चलेगी समृद्धि की बयार, जब 2027 में आएगी प्रबल इंजन की सरकार"। साथ ही, लोकसभा 2024 और विधानसभा 2027 चुनावों का जिक्र करते हुए पार्टी की भविष्य की रणनीति पर जोर दिया गया है। होर्डिंग के निचले हिस्से में जयराम पांडे का नाम लिखा है।

नारे की रणनीति

BJP लंबे समय से उत्तर प्रदेश में 'डबल इंजन' की सरकार का दावा करती रही है, जो केंद्र और राज्य दोनों स्तर पर एक ही पार्टी का शासन विकास की गति को तेज करने का प्रतीक बताया जाता है। लेकिन सपा ने इस नारे को उल्टा करते हुए 'प्रबल इंजन' पेश किया है, जो एक मजबूत, एकजुट और जनकेंद्रित नेतृत्व का संदेश देता है। जो 2017 के विधानसभा चुनावों में सपा की हार के बाद से चली आ रही कमजोरी को पलटने का प्रयास है।

तेजस्वी यादव के सीएम फेस पर बनी सहमिततेजस्वी यादव के सीएम फेस पर बनी सहमित

ये भी पढ़ें: Viral Video: शराब के नशे में युवक ने बस को रुकवाया, फिर बीच सड़क पर लगाए ठुमके; ट्रैफिक जाम, डांस का वीडियो वायरल

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 October 2025 at 14:03 IST