अपडेटेड 23 October 2025 at 13:41 IST

Viral Video: शराब के नशे में युवक ने बस को रुकवाया, फिर बीच सड़क पर लगाए ठुमके; ट्रैफिक जाम, डांस का वीडियो वायरल

मेरठ के बेगम पुल रोड पर एक युवक शराब के नशे में बस के सामने डांस करने लगा। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Dance in Front of Bus
शराब के नशे में बस के सामने डांस किया | Image: Republic
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Dance in Front of Bus: कई बार इंसान शराब के नशे में इतना भंड हो जता है कि भूल जाता है कि वह क्या कर रहा है। शराबी अक्सर फनी हरकते करते हुए भी नजर आते हैं, जो इंसान होश में तो कभी नहीं कर सकता। ऐसा ही नशे की हालत में एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने मेरठ में चलती बस रूकवा दी। युवक बस के सामने आया और ठुमके लगाने लगा।

मेरठ सदर थाना क्षेत्र के बेगम पुल रोड पर युवक शराब के नशे में बस के सामने डांस करने लगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक को नशे में डांस करते हुए देखा जा सकता है। यही वीडियो देख कुछ लोग हंसी नहीं रोक पा रहे।

फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। क्योंकि इस तहर बीच रास्ते  यात्रियों से भरी बस रूकवाना कानून अपराध है।

कहां की है घटना ? 

इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि ये मंगलवार (21 अक्टूबर) की घटना है। बेगमपुल व्यापार संघ की ओर से इलाके में दीपावली मेले का आयोजन किया गया था। सड़क के दोनों ओर रंग-बिरंगी लाइटें और फिल्मी गीतों की धुन ने पूरे इलाके को रोशन कर रखा था। 

Advertisement

अपनी शर्ट उतार दी, झूमकर नाचने लगा…

रात के समय जब व्यापारी दुकानें समेट रहे थे और कार्यक्रम अपने समापन की ओर था। इसी दौरान एक युवक भीड़ के बीच आ गया और सड़क पर झूमकर नाचने लगा। थोड़ी ही देर में उसने अपनी शर्ट उतार दी और सड़क पर ही लोटकर नाचना शुरू कर दिया। वहां से गुजर रही सिटी बस को उसने रुकवा लिया और बस के बिल्कुल सामने डांस करने लगा। बड़ी संख्या में लोग शराबी युवक का ड्रामा देखने के लिए जमा हो गए। 

यह भी पढ़ें: मुंबई में JMS बिजनेस सेंटर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 23 October 2025 at 13:41 IST