अपडेटेड 23 September 2025 at 13:11 IST

BIG BREAKING: आजम खान 23 महीने बाद जेल से आए बाहर, भारी मात्रा में समर्थक मौजूद; सामने आई पहली तस्‍वीर

सपा नेता आजम खान करीब 23 महीनों तक जेल में बंद रहने के बाद अब रिहा हुए हैं। सीतापुर जेल के बाहर सपा कार्यकर्ता भारी मात्रा में मौजूद थे।

Follow :  
×

Share


आजम खान 23 महीने बाद जेल से आए बाहर, भारी मात्रा में समर्थक मौजूद; सामने आई पहली तस्‍वीर | Image: Screen Grab

सपा नेता आजम खान करीब 23 महीनों तक जेल में बंद रहने के बाद अब रिहा हुए हैं। सीतापुर जेल के बाहर सपा कार्यकर्ता भारी मात्रा में मौजूद थे। जो जानकारी मिल ही है कि उसके मुताबिक रिहाई के बाद आजम खान रामपुर के लिए रवाना होंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उनका भव्य स्वागत करेंगे।

आजम खान सफेद रंग की गाड़ी में जेल से बाहर निकले उनके बाहर निकलते ही मीडियाकर्मियों ने घेर लिया और सवाल पूछने लगे। हालांकि उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और मुस्कुराते हुए चले गए। आजम खान सीतापुर से सीधे अपने गांव रामपुर जाएंगे। आजम को जेल से लेने उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत पार्टी के कई नेता पहुंचे थे। आजम खान को सुबह ही निकलना था लेकिन लगभग 8000 रुपये का चालान जमा नहीं होने के कारण रिहाई में देरी हो गई। चालान जमा होने के बाद वो जेल से छूट गए हैं।

रिहाई पर क्या बोले शिवपाल और अखिलेश

शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में पत्रकारों से कहा कि आजम खान सपा छोड़कर किसी भी अन्य दल में नहीं जायेंगे। उन्होंने आजम की रिहाई पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। शिवपाल ने आरोप लगाया कि आजम खान को सैकड़ों झूठे केस में फंसाया गया था। समाजवादी पार्टी खान की पूरी मदद कर रही है और आगे भी करेगी। शिवपाल ने आजम खान के बसपा या किसी और दल में शामिल होने के सवाल पर कहा कि यह सब झूठी बातें हैं, झूठी अफवाह है।

वहीं आजम खान की रिहाई पर अखिलेश ने कहा कि उम्मीद है कि रामपुर में एक अधिकारी को एक्सटेंशन पर एक्टेंशन मिला है, वो अन्याय नहीं करेगा। खुशी का समय है। उम्मीद है कि उनके सभी मुकदमे खत्म होंगे। समाजवादी पार्टी सरकार बनने के बाद जितने भी झूठे मुकदमे लगे हैं, वो वापस लेंगे।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बुर्का खोला तो निकला लड़का... हिंदू लड़की से मिलने इस तरह आया सुहेल, पकड़ा गया तो बताने लगा पूरा सच

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 September 2025 at 12:32 IST