अपडेटेड 14 August 2024 at 10:29 IST

'...और आपसी खटपट का क्या', अखिलेश यादव ने फिर दागे सवाल; इशारों-इशारों में BJP को घेरा

उत्तर प्रदेश में कथित रूप से CM योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच तनातनी की बात उठती रही है। इसी को लेकर अखिलेश यादव ने एक बार फिर तंज कसा है।

Follow :  
×

Share


Samajwadi Party president Akhilesh Yadav | Image: PTI

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के भीतर कथित रूप से खींचतान को लेकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार किया है। उन्होंने कुछ सवाल उठाए हैं और साथ ही पूछा है कि क्य अंदरूनी बात दब गई या दबा दी गई।

उत्तर प्रदेश बीजेपी में लोकसभा चुनावों के बाद से खटपट की खबरें हैं। कथित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच तनातनी की बात उठती रही है। इसी को लेकर अखिलेश यादव ने एक बार फिर तंज कसा है। उन्होंने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- '...और आपसी खटपट का क्या... अंदरूनी बात दब गई या दबा दी गई? खत्म हुई रार-तकरार या झूठी मुस्कानों से ढकी है दरार, कई हैं सवाल?'

उपचुनावों को लेकर अखिलेश ने दागे सवाल

इसी बीच अखिलेश यादव ने उपचुनावों वाले जिलों में अधिकारियों की कथित रूप से बदली पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा, 'जब उपचुनावों में भी बीजेपी को हराने के लिए जनता फील्ड में उतर चुकी है तो बीजेपी कुछ अधिकारियों को हटाने का कितना भी शासकीय-प्रशासकीय नाटक कर ले, कोई उनको पराजय से रोक नहीं सकता। देखना ये भी है कि इनकी जगह जो अफसर आएंगे, उनकी निष्पक्षता पर मोहर कौन लगाएगा।'

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी उपचुनावों में अपनी 10/10 की हार के अपमान से बचने के बहाने ना ढूंढे। अगर बीजेपी जन-विरोधी नहीं होती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। महंगाई, बेरोजगारी, बेकारी, पुलिस भर्ती, नीट परीक्षा, महिला-सुरक्षा, संविधान और आरक्षण की रक्षा, नजूल भूमि जैसे मुद्दों से लड़ने के लिए बीजेपी कब और किसे नियुक्त करेगी? सपा मुखिया ने ये भी कहा कि, 'कुछ विशेष अधिकारियों को चुनावी जिम्मेदारी से हटाने की बात कहकर, भाजपाइयों ने ये बात स्वीकार कर ली है कि उनकी सरकार में शायद कुछ चुनावी घपले अधिकारियों के स्तर पर होते हैं। ये बीजेपी की अपनी सरकार के साथ-ही-साथ चुनाव आयोग के ऊपर भी, चुनाव आयोग स्वत: संज्ञान ले।'

यह भी पढ़ें: 'मामा ने बुलाया है... मोदी है तो मुमकिन है' के नारे, भोपाल के किसान...

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 14 August 2024 at 10:29 IST