अपडेटेड 19 January 2026 at 08:48 IST

UP: चलती ट्रेन में गोद में बच्ची को लेकर चढ़ने के दौरान फिसला पैर, फिर..., प्रयागराज स्टेशन पर RPF जवानों ने ऐसी बचाई मासूम की जान-Video

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर RPF जवानों की तत्परता की वजह से एक मासूम की जान बच गई। यात्री अपनी सी छोटी बच्चे को गोद में लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गया। हादसे का CCTV सामने आया है।

Follow :  
×

Share


प्रयागराज स्टेशन पर बाल-बाल बची मासूम की जान | Image: ANI

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक हादसा बाल-बाल टल गया। RPF जवानों की तत्परता की वजह से एक मासूम की जान बच गई। प्लेटफार्म पर ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी। तभी एक एक यात्री गोद में बच्ची को लेकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान उसका पैर फिसल गया और नीचे की तरफ गिरने लगा। कुछ देर के लिए प्लेटफार्म पर मौजूद हर शख्स की सांसे अटक गई। पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV में कैद हो गई। जो अब वायरल हो रही है।

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उस समय एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया, जब एक यात्री अपनी छोटी बच्चे को गोद में लेकर चलती काशी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15018) में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। अचानक उसके पैर फिसल गए और वह प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच की खाई में गिर पड़ा। प्लेटफार्म पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी यात्री

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की त्वरित कार्रवाई और साहस से यात्री और बच्ची की जान बच गई। घटना रविवार की बताई जा रही है। यात्री बच्ची को गोद में लिए हुए तेजी से चलती ट्रेन पर सवार होने की कोशिश में था, तभी संतुलन बिगड़ गया और दोनों गिरते-गिरते बचे। मौके पर तैनात आरपीएफ टीम ने सेकंडों में एक्शन लिया और उन्हें सुरक्षित बाहर खींच लिया।

RPF जवानों ने बचाई मासूम की जान

प्रभारी निरीक्षक आलोक मौर्या, महिला प्रधान कांस्टेबल नीतू सिंह, कांस्टेबल इंद्रजीत और कांस्टेबल नवीन की तत्परता की वजह से यात्री और बच्ची दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। बाद में दोनों दूसरी यात्री ट्रेन में सवार होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास बिल्कुल न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है। ट्रेन पूरी तरह रुकने के बाद ही सवार-उतार होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Weather Update: कई दिनों बाद उत्तर भारत में ठंड से हल्की राहत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 08:48 IST