अपडेटेड 26 November 2025 at 22:58 IST
अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक को रौंदा, फिर अचानक लग गई आग; चार लोग झुलसे और कई घायल
Road Accident In Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद बाइक अचानक तेज ब्लास्ट हो गया।
Road Accident In Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारा। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक अचानक तेज ब्लास्ट हो गई। बाइक ब्लास्ट के बाद ट्रक में भी आग लग गई और जिसके बाद ट्रक धू-धू कर जलने लगा। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें बाइक सवार भी शामिल बताए जा रहा है। पुलिस ट्रक चालक की पहचान करने और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
ट्रक-बाइक में जोरदार भिड़ंत
अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के संभल राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारा। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक ट्रक में फंस गया, जिसे चलते बाइक की टंकी में घर्षण हुआ, जिसके बाद बाइक ब्लास्ट हो गया। बाइक ब्लास्ट होते ही आग की लपटें उठने लगी और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
चार लोग गंभीर रूप से झुलसे
ट्रक और बाइक का टक्कर इतना भीषण था कि ट्रक में भी आग लग गई, जिसके चलते जोरदार ब्लास्ट हुआ। बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। वही, घायल लोगों में से एक बाइक सवार भी बताया जा रहा है। आग लगने की घटना को देखते हुए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और झुलसे लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग
सड़क हादसे का पता चलते ही मौके पर दमकल विभाग पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि दमकल विभाग ट्रक में लगी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही है। आसपास के लोगों के अनुसार धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सड़क हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच में जुटी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार हादसे की वजह बताई जा रही है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 21:52 IST